ट्विंकल खन्ना ने गाया ऐसा गाना कि फैंस बोले- प्लीज अब मत गाना...

ट्विंकल खन्ना ने एक ऐसा गाना गाया है जिसे सुनने के बाद अब फैंस उनसे दोबारा गाना ना गाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं तो देखें ये इंटरेस्टिंग वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ट्विंकल खन्ना ने गाया ऐसा गाना कि फैंस के उड़ गए होश
नई दिल्ली:

लड्डू का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. फिर वो आम हो खास लड्डू हर किसी की पहली पसंद होते हैं. ऐसे में हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए लड्डू से दूरी बर्दाश्त कर पाना बेहद मुश्किल होता है. अब एक्ट्रेस से राइटर बनी ट्विंकल खन्ना को ही ले लीजिए. सामने रखे लजीज बेसन के लड्डूओं को देखकर ट्विंकल खन्ना का मन भी ललचा रहा है. ऐसे में खुद को लड्डू की मिठास से दूर रखने के लिए ट्विंकल खन्ना ने जो किया वो मजेदार भी है और लड्डू से खुद को दूर रखने के लिए कारगर भी. तो चलिए देखते हैं सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहे ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो में क्या खास है.

 लड्डू से दूर रहने के लिए ट्विंकल ने अपनाया ये मज़ेदार रास्ता

इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना का एक मजेदार वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना आंखें बंद किए हुए पूरी मसरूफियत के साथ गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ट्विंकल खन्ना ने 'मेरा दिल भी कितना पागल है' गाते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया है. ये गाना ट्विंकल अक्षय कुमार के लिए नहीं बल्कि सामने प्लेट पर रखे लड्डुओं के लिए गए रही हैं. चौंक गए न, दरअसल हाथ में ब्लैक टी का मग लिए ट्विंकल लड्डू की तरफ देखकर गा रही हैं कि 'सामने जब तुम आते हो कुछ भी खाने से डरता है'  इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में जो ट्विंकल खन्ना ने लिखा है वो तो वीडियो से भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग है. 

Advertisement

 ट्विंकल खन्ना ने फैंस से पूछा यह सवाल

ट्विंकल खन्ना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप में से कितने लोग गाना पसंद करते हैं, जबकि आप जानते हैं कि आप भयानक हैं?" उन्होंने लिखा कि, 'जब भी मुझे लड्डू खाने का मन करता है या कोई लड्डू ऑफर करता है तो मैं खुद के मुंह को बिजी रखने के लिए गाना गाना शुरू कर देती हूं, जबकि मैं अच्छे से जानती हूं कि मैं सिंगिंग मैं टेरिबल हूं'. इसके अलावा उन्होंने फैंस से अगले गाने की रिक्वेस्ट पूछी है जो वो फैंस के लिए गाएंगी जरूर, लेकिन बिना सुर और ताल के. ट्विंकल की इस पोस्ट पर फैंस  के इंटरेस्टिंग कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि 'आपका गाना सुनकर मुंह मीठा हो गया, वो भी जीरो कैलोरी के साथ'.इसके अलावा दूसरे फैन ने लिखा 'गाना मत गा पगली प्यार हो जाएगा'

Advertisement

Featured Video Of The Day
RAW Former Chief AS Dulat Exclusive: PM Modi और Farooq Abdullah संग मीटिंग में क्या हुआ?