47 साल की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने फिर से शुरू की पढ़ाई तो पत्नी की जासूसी करने कॉलेज पहुंच गए अक्षय कुमार

Twinkle Khanna: पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है. अगर किसी में पढ़ने की इच्छा है तो वह किसी भी उम्र में पढ़ाई कर सकता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों बॉलीवुड ट्विंकल खन्ना कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना एक्टिंग की दुनिया से फिलहाल दूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्विंकल खन्ना इन दिनों लंदन से मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं. इसके लिए वह अक्सर यूनिवर्सिटी जाती रहती हैं.
नई दिल्ली:

पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है. अगर किसी में पढ़ने की इच्छा है तो वह किसी भी उम्र में पढ़ाई कर सकता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों बॉलीवुड ट्विंकल खन्ना कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना एक्टिंग की दुनिया से फिलहाल दूर हैं. वह इन दिनों लंदन से मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं. इसके लिए वह अक्सर यूनिवर्सिटी जाती रहती हैं. यूनिवर्सिटी में ट्विंकल खन्ना के पति अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी जासूसी करते हुए देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल ट्विंकल खन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना और अक्षय कुमार का एक वीडियो शेयर किया है. यह अभिनेत्री के कॉलेज का वीडियो है. वीडियो के जरिए ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि अक्षय कुमार यूनिवर्सिटी में जासूसी कर रहे हैं. ट्विंकल खन्ना ने वीडियो के पोस्ट में लिखा, 'कैसा लगता है मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के लिए एक बड़े स्टूडेंट के तौर पर फिर से यूनिवर्सिटी जाना. मुझे ऐसा लगता है कि मेरे दिमाग को हर दिन एक वाशिंग मशीन में फेंका जाता है और फिर साफ-सुथरे विचारों के साथ घूमने में खुशी की बात है.'

Advertisement

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे लिखा, 'ऐसी शामें होती हैं जब मैं अपने असाइनमेंट पर काम कर रही होती हूं और बच्चे अपनी डाइनिंग टेबल पर काम कर रहे होते हैं, जिसमें कागज बिखरे होते हैं और पेंसिल शेयर करते हैं. और जब मेरे पति मुझे यूनिवर्सिटी से लेने आते हैं तो मैं एक छोटी बच्ची में बदल जाती हूं. लव कमेंट करें अगर आप भी मानते हैं कि ऐसा कुछ भी करने में कभी देर नहीं हुई है.' ट्विंकल खन्ना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जब वह (अक्षय कुमार) जासूसी करने आते हैं कि मैं कहां पढ़ती हूं और यूनिवर्सिटी में क्या करती हूं.' आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना की हैं और उन्होंने फिर से अपनी पढ़ाई शुरू की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा