कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus) को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) चल रहा है और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां कोरोना के खिलाफ जंग में दिल खोलकर दान दे रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए अब तक की सबसे बड़ी रकम डोनेट की है. अक्षय कुमार से पहले इतनी रकम किसी भी सुपरस्टार ने नहीं दी है. अब इस पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Twitter) की बीवी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का रिएक्शन आया है. ट्विंकल ने अक्षय कुमार को लेकर एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.' https://t.co/R9hEin8KF1
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 28, 2020
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग की मुहीम में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इसको लेकर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह आदमी मुझे गर्व महसूस करवाता है. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वह इसको लेकर निश्चित है, क्योंकि यह एक बड़ी रकम थी और हमें पैसे इक्ट्ठा करने की जरूरत थी. उन्होंने केवल इतना कहा- मेरे पास कुछ नहीं था, जब मैंने शुरू किया था, लेकिन जब आज में इस स्थिति में हूं तो मैं खुद को कैसे रोक लूं, उन लोगों के लिए वो करने से जो में कर सकता हूं, जिनके पास कुछ नहीं है."
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं बता दें, इस खतरनाक कोरोनावायरस (Covid 19) महामारी से लड़ने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से पहले बाहुबली फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) ने 4 करोड़, पवन कल्याण ने 2 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, अलु अर्जुन ने 25 लाख, राम चरण ने 70 लाख और रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए. यहीं नहीं कमल हासन ने तो अपने घर को ही अस्पताल बनाने की पेशकश कर दी है. वहीं, टेलीविजन क्षेत्र से कपिल शर्मा ने 50 लाख रुपये दान किए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं