इस बच्ची के पापा को एक्टिंग में नहीं दे पाता था कोई भी एक्टर टक्कर,दी थीं लगातार 15 हिट फिल्में, मगर बेटी ने 14 फ्लॉप के बाद छोड़ी एक्टिंग

आज हम जिस सेलिब्रिटी की बात कर रहे हैं, उनके पिता 70-80 के दशक के सुपरस्टार थे. उन्हें भी अपनी पहली फिल्म से जबरदस्त कामयाबी मिली, लेकिन उनकी बेटी बॉलीवुड में ज्यादा चमक नहीं पाईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस बच्ची के पापा को एक्टिंग में नहीं दे पाता था कोई भी एक्टर टक्कर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने बिना ज्यादा मेहनत के नाम कमाया. कुछ ने तो पहली फिल्म से ही धमाल मचा दिया और कई हिट फिल्में दीं. लेकिन आज हम जिस सेलिब्रिटी की बात कर रहे हैं, उनके पिता 70-80 के दशक के सुपरस्टार थे. उन्हें भी अपनी पहली फिल्म से जबरदस्त कामयाबी मिली, लेकिन उनकी बेटी बॉलीवुड में ज्यादा चमक नहीं पाईं. डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही, फिर ऐसा क्या हुआ कि कुछ साल बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और आज वो लेखिका, ऑथर और फिल्म प्रोड्यूसर बन चुकी हैं.

कौन है राजेश खन्ना के साथ दिखने वाली बच्ची?

इंस्टाग्राम पर bollywoodtriviapc नाम के पेज पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है. ये फोटो फिल्म 'आशीर्वाद' के मुहूर्त की है, जिसमें राजेश खन्ना और टीना मुनीम के साथ एक छोटी सी बच्ची दिख रही है. बॉब कट हेयर वाली ये बच्ची कोई और नहीं, बल्कि राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना हैं. इस तस्वीर में वो बहुत प्यारी और मासूम लग रही हैं.

पहली फिल्म ने मचाया धमाल, फिर क्यों छोड़ा बॉलीवुड?

ट्विंकल खन्ना ने 1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया. इस फिल्म में उनकी जोड़ी बॉबी देओल के साथ थी. 'बरसात' ने 34 करोड़ रुपये की कमाई की और ट्विंकल रातों-रात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने 'जान', 'दिल तेरा दीवाना', 'इतिहास', 'जोरू का गुलाम', 'बादशाह' और 'जब प्यार किसी से होता है' जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन 6 साल बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया, क्योंकि उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. उनकी आखिरी फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' थी, जो पूरी तरह नाकाम रही. बॉलीवुड छोड़ने के बाद भी ट्विंकल इंडस्ट्री से जुड़ी रहीं. आज वो एक मशहूर लेखिका, ऑथर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट से अलग पहचान बनाई.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में प्रचार का दौर शुरु, आज PM Modi करेंगे जनसभा | NDA | BJP | RJD