टीवी सीरियल से कल्कि 2898 एडी तक पहुंची ये एक्ट्रेस अब बैक टू बैक लेकर आएगी 6 बड़ी फिल्में, ना ये दीपिका, ना विद्या और ना ही करीना

टीवी सीरियल से बॉलीवुड या साउथ की बड़ी फिल्म तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल काम है. लेकिन फोटो में नजर आ रही इस लड़की ने साबित कर दिया है कि टैलेंट के दम पर कुछ भी किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी की दुनिया से सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बनी ये बच्ची
नई दिल्ली:

ऐसा बहुत ही कम हो पाता है कि टेलीविजन की एक्ट्रेस सिनेमा की दुनिया में कदम जमा पाएं. इस तरह के शाहरुख खान और विद्या बालन जैसे इक्का-दुक्का नाम ही सामने आ पाते हैं. जिन्होंने टीवी से शुरुआत कर बुलंदियों को छुआ. लेकिन अब ऐसी ही एक्ट्रेस है जिसके पास एक के बाद एक शानदार फिल्में हैं और ऐसी फिल्में जो बड़े प्रोडक्शन हाउस और बड़े सितारों के साथ है. आज ही इसकी फिल्म डकैत की एक झलक रिलीज हुई है और इसका टीजर भी जल्द ही रिलीज होगा. आप जानते हैं इस एक्ट्रेस का नाम? ये एक्ट्रेस है मृणाल ठाकुर. जो कुछ समय पहले कल्कि और सीता रामम जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

मृणाल ठाकुर अब हिंदी और तेलुगु फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं. उनकी फिल्म डकैत की पहली झलक सामने आई है. इसमें वे अदिवि शेष के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनके आने वाले प्रोजेक्ट काफी दिलचस्प हैं. इसमें एक नाम अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 है जो 25 जुलाई को रिलीज होगी. इस तरह इस फिल्म का फैन्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म है जवानी तो इश्क होना है आएगी, जिसे 10 अप्रैल 2026 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन डेविड  धवन कर रहे हैं. 

मृणाल ठाकुर की फिल्मों में मैडॉक फिल्म्स की पूजा मेरी जान भी है, जिसमें हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी. इसके अलावा भंसाली प्रोडक्शंस की तुम हो तो भई शामिल है. यही नहीं, अल्लू अर्जुन और एटली की बहुप्रतीक्षित फिल्म में भी वह अहमन रोल करती दिखेंगी, इस फिल्म को साल 2027 में रिलीज किया जाएगा. मृणाल का सफर टीवी सीरियल मुझसे कुछ कहती…यह खामोशियां और कुमकुम भाग्य से शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपनी मेहनत से दर्शकों का दिल जीता. कुमकुम भाग्य में उनके रोल ने उन्हें आईटीए अवार्ड भी दिलाया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tej Pratap Yadav Love Story: तेज प्रताप की New Girlfriend Anushka Yadav कौन हैं?