टीवी एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री, 50 लाख में शुरू की मेकअप कंपनी, आज 1200 करोड़ है नेटवर्थ

आशका ने 2002 में शो 'अचानक 37 साल बाद' से टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने भाभी और तुम बिन जाऊं कहां जैसे कई टीवी शो में काम किया. हालांकि 2003 में एकता कपूर के शो कुसुम ने आशका को घर-घर में मशहूर बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आशका गरोड़िया एक समय बहुत ही पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रही हैं
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर राम कपूर ने हाल ही में अपने एक कमेंट से एक नई बहस छेड़ दी. उनका कहना था कि साक्षी तंवर और रौनित रॉय जैसे छोटे पर्दे के सितारों ने अपने टीवी करियर और समझदारी भरे इन्वेस्टमेंट की बदौलत चार पीढ़ियों को पालने के लिए करने प्रॉपर्टी बना ली है. लेकिन इन सक्सेस स्टोरीज से परे एक टीवी कलाकार रही एक्ट्रेस ने बिल्कुल अलग रास्ता अपनाया - अपने करियर के पीक पर पर इंडस्ट्री छोड़कर एक ऐसे सफर की शुरुआत की जो अब 1,200 करोड़ रुपये के बिजनेस में तब्दील हो चुका है. वह कलाकार हैं आशका गोराडिया.

आशका गोराडिया का टीवी सफर

आशका ने 2002 में शो 'अचानक 37 साल बाद' से टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने भाभी और तुम बिन जाऊं कहां जैसे कई टीवी शो में काम किया. हालांकि 2003 में एकता कपूर के शो कुसुम ने आशका को घर-घर में मशहूर बना दिया. वह एकता के कल्ट हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का भी हिस्सा थीं और 'सिंदूर तेरे नाम का', 'नागिन' जैसे कई पॉपुलर शोज में भी नजर आईं.

फिक्शन शोज में नाम कमाने के बाद आश्का ने बिग बॉस 6, झलक दिखला जा 4, नच बलिए 8 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4 जैसे कई रियलिटी टीवी शोज में भी हिस्सा लिया.

आश्का आखिरी बार छोटे पर्दे पर 2019 के शो 'डायन' में और उसी साल 'किचन चैंपियन 5' में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं. इंडस्ट्री में दो दशक बिताने के बाद उन्होंने बिजनेसवुमेन बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए 2021 में ऑफीशियली एक्टिंग से दूरी बनाने की अनाउंसमेंट की.

बिजनेस की तरफ रुख

एक्टिंग को अलविदा कहने से एक साल पहले आश्का ने 2018 में अहमदाबाद में अपना मेकअप ब्रांड रेने कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. उन्होंने प्रियांक शाह और आशुतोष वालानी के साथ मिलकर इस ब्रांड की शुरुआत की जो पुरुषों के ग्रूमिंग ब्रांड 'बियर्डो' को लॉन्च करने के लिए भी जाने जाते हैं.

Advertisement

लिंक्डइन पर एक पोस्ट में आश्का ने बताया कि कैसे मनोरंजन इंडस्ट्री में उनके एक्सपीरियंस ने उन्हें मेकअप के क्षेत्र में एक मजबूत नींव दी. उन्होंने लिखा था, "लंबे समय तक सुर्खियों में रहने से मुझे यह सीख मिली है कि मेकअप में किसी भी इंसान को बदलने की शक्ति होती है. एक पैशन से इंस्पायर होकर होकर, मैंने एक अलग क्षितिज की तरफ एक रास्ता चुना जो मुझे अपनी क्रिएटिविटी और विजन को गहराई से जाहिर करने का मौका देगा. और इस तरह रेने का जन्म हुआ."

Advertisement

आश्का की नेटवर्थ

रेने की सक्सेस ने आश्का की पर्सनल नेटवर्थ ने आसमान छू लिया. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक एक फंडिंग राउंड में 100 करोड़ रुपये जुटाने के बाद, 2024 में ब्रांड की वैल्यूएशन 1,200 से 1,400 करोड़ रुपये के बीच थी.

आश्का ने 23 साल की उम्र में खरीदा था एक घर 

आश्का अपने करियर की शुरुआत से ही एक शार्प इन्वेस्टर रही हैं. एक बार आश्का ने बताया था कि वह 16 साल की उम्र में एक एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आई थीं. 23 साल की उम्र तक उन्होंने शहर में अपने सपनों का घर खरीद लिया था. 

Advertisement

उन्होंने housing.com को बताया, "जब मैंने अपना पहला घर खरीदा था तब मेरी उम्र 23 साल थी और उस समय घर का मालिक होना बहुत बड़ी बात थी. अब पीछे मुड़कर देखें तो यह एक समझदारी भरा निवेश साबित हुआ है, जिसकी कीमत बढ़ी है. इसके अलावा मैं अपना खुद का घर पाकर खुश थी. मैं 16 साल की उम्र में गुजरात से मुंबई आई थी. शुरुआत में मैं पेइंग गेस्ट के तौर पर रही और फिर किराए के घर में रही. इस शहर में प्रॉपर्टी खरीदना एक बहुत बड़ा निवेश है, क्योंकि प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छू रही हैं. मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Dausa में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की हुई मौत, 8 घायल | Breaking News