तुर्की ड्रामा 'द प्रॉमिस' के तीसरे सीजन की दस्तक, दिखेगा प्यार और प्रतिशोध का कॉकटेल- देखें Video

एमएक्‍स प्‍लेयर (MX Player) टर्किश ड्रामा (Turkish Drama) में से एक, 'द प्रॉमिस' के सीजन 3 (The Promise Season 3) की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Turkish Drama ट प्रॉमिस की एमएक्स प्लेयर पर दस्तक
नई दिल्ली:

एमएक्‍स प्‍लेयर (MX Player) को मनोरंजन से जुड़ी सभी चीजों के लिए एक वन-स्‍टॉप शॉप के रूप में जाना जाता है और भारतीय दर्शकों के लिये पूरी दुनिया से कंटेन्‍ट की पेशकश करता है. प्रशंसकों द्वारा खासकर सोशल मीडिया पर, कई बार अनुरोध किये जाने के बाद भारी अटकलबाजी के बीच इस प्‍लेटफॉर्म ने अब सबसे बड़े टर्किश ड्रामा (Turkish Drama) में से एक, 'द प्रॉमिस' के सीजन 3 (The Promise Season 3) की घोषणा की है. इस शोक की जबरदस्त फॉलोइंग है. एमएक्‍स प्‍लेयर (MX Player)  की हाल ही में  लॉन्‍च हुई कंटेन्‍ट कैटेगरी एमएक्‍स विदेशी के हिस्‍से के तौर पर दर्शकों के लिये पेश किया गया है. एमएक्‍स विदेशी ऐसी पहल है, जिसके पास स्‍थानीय भाषाओं में डब किये गये अंतर्राष्‍ट्रीय शोज का सबसे बड़ा कैटालॉग है.

द प्रॉमिस सीरीज  (The Promise Season 3) के नये एपिसोड प्‍यार, प्रतिशोध, समझौते, महत्‍व और शादी के पवित्र बंधन के इर्द-गिर्द घूमते है.  इन्‍हें अब एमएक्‍स प्‍लेयर पर हिन्‍दी, तमिल और तेलुगू में मुफ्त में स्‍ट्रीम किया जा सकता है. “द प्रॉमिस” में एक सीधी-सादी और दयालु लड़की, रेहान की कहानी दिखाई गई है. वह अपने पुराने फैमिली फ्रेंड हिकमेट के बेटे के साथ शादी करने का उसे वचन देती है, जब बुजुर्ग पिता उसे अपनी जानलेवा लाइलाज बीमारी का हवाला देता है. बुजुर्ग का आवारा और निकम्मा बेटा, एमीर, रेहान के साथ शादी के लिए अपनी शर्तों पर राजी होता है. वह रेहान की जिंदगी को दुश्वार बनाने की कसम खाता है. रेहान पर अत्याचार शुरू करने के बाद एमीर खुद से पूछता है कि जब वह अपने पिता को अपनी गलत जगह शादी कराने की सजा देना चाहता है, तो इसमें मासूम लड़की की क्या गलती है ? और उसे क्यों उसका गलत व्यवहार सहना चाहिए। जैसे जैसे वह अपने बर्ताव में नरमी लाता है, रेहान को एमीर के  व्यक्तित्व में प्यार और ख्याल रखने वाले पति का कोमल पक्ष नजर आता है, जिसे नजरअंदाज करना रेहान के लिए असंभव हो जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article