सोहम शाह अपनी इस साल अपनी फिल्म तुम्बाड को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. 2016 में आई यह हॉरर थ्रिलर फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोबारा रिलीज होकर तुम्बाड ने शानदार कमाई की थी. फिल्म की सफलता को देखते हुए सोहम शाह ने तुम्बाड 2 बनाने का फैसला किया है. लेकिन वह सिर्फ तुम्बाड 2 ही नहीं बल्कि कुछ ऐसी फिल्मों का भी रीमेक बनाएंगे, जिसके एक जमाने में देखकर काफी डर लगता था. जी हां, दरअसल सोहम शाह ने 90 के दशक की कुछ मशहूर हॉरर फिल्मों का रीमेक बनाने का फैसला किया है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के अनुसार सोहम शाह ने रामसे ब्रदर्स की कुछ क्लासिक हॉरर फिल्मों के राइट्स को खरीदा है. जिसमें पुरानी हवेली, पुराना मंदिर और वीराना शामिल है. रामसे ब्रदर्स की यह तीनों कल्ट हॉरर फिल्में मानी जाती रही हैं. जिनका रीमेक को अब सोहम शाह ने बनाने का फैसला किया है. पुरानी हवेली साल 1989 में सिनेमाघरों में आई थी. इस फिल्म ने रिलीज के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
वहीं फिल्म पुराना मंदिर साल 1984 में आई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. अगर बात करें फिल्म वीराना की तो यह फिल्म 1988 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह उस साल की सबसे ज्यादा हॉरर फिल्मों में से एक थी.यही वजह थी कि वीराना ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. सोहम शाह अब इन तीनों की फिल्मों को अपनी अंदाज में बनाने वाले हैं. आपको बता दें कि सोहम शाह न केवल शानदार प्रोड्यूसर हैं बल्कि बहतरीन एक्टर भी हैं.