तुम बिन के क्यूट हीरो प्रियांशु चटर्जी 51 साल में दिखते हैं इतने फिट, 24 साल में बदला पूरा लुक, फैंस बोले- ट्रांसफॉर्मेशन हो तो ऐसा

सुपरहिट फिल्म तुम बिन के क्यूट हीरो प्रियांशु चटर्जी का लुक अब पूरा बदल गया है. एक्टर को लेटेस्ट फोटो में देखने के बाद फैंस उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रियांशु चटर्जी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

साल 2001 में आई सुपर डुपर हिट फिल्म ‘तुम बिन' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. आज भी इस फिल्म को बेस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार किया जाता है. फिल्म में संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक, राकेश बापट और प्रियांशु चटर्जी को मुख्य भूमिका में देखा गया था. फिल्म को रिलीज हुए 24 साल बीत चले हैं और इतने सालों में फिल्म के कलाकारों का लुक भी काफी बदल गया है. फिल्म में प्रियांशु चटर्जी ने ‘शेखर मल्होत्रा' का किरदार निभाया था, जिसे कि लोगों ने काफी पसंद किया था.

प्रियांशु चटर्जी की सादगी और उनके चेहरे की मासूमियत को लोग काफी पसंद करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग पूछने लगे हैं कि क्या ये वही क्यूट एक्टर है? प्रियांशु की एक फोटो इस समय वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते दिख रहे हैं. फोटो में प्रियांशु को कैजुअल लुक में देखा जा सकता है. प्रियांशु 51 साल की उम्र में सिर पर कैप लगाए और आंखों पर चश्मा लगाए काफी कूल लग रहे हैं. प्रियांशु की फोटो देख फैन्स हैरान हो गए हैं और कह रहे हैं कि वह आज भी बहुत फिट हैं. एक फैन ने तो कहा कि ट्रांसफॉर्मेशन हो तो प्रियांशु जैसा. 

बात करें प्रियांशु के करियर की तो उन्हें कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही देखा गया है. सबसे ज्यादा उन्हें ‘तुम बिन' के लिए ही याद किया जाता है. तुम बिन के अलावा, वे आपको पहले भी कहीं देखा है, दिल का रिश्ता, कोई मेरे दिल में है और भूतनाथ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं.


 

Featured Video Of The Day
Sunetra Pawar की शपथ पर Eknath Shinde गुट के नेता ने उठाए सवाल | Oath Ceremony | Ajit Pawar