संजय दत्त का 62 की उम्र में यह शानदार जिम लुक आपको भी करेगा इंस्पायर, बेटी त्रिशला दत्त का फोटो देख यूं आया रिएक्शन

संजय दत्त ने 'शमशेरा' के ट्रेलर में शुद्ध सिंह के अपने किरदार से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. अब उन्होंने जिम लुक में अपनी एक फोटो शेयर की है जिस पर उनकी बेटी त्रिशला दत्त का यूं रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
संजय दत्त की इंस्पायरिंग फोटो पर बिटिया त्रिशला का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

संजय दत्त ने 'शमशेरा' के ट्रेलर में शुद्ध सिंह के अपने किरदार से जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. शमशेरा में उनकी टक्कर रणबीर कपूर के साथ है जो डबल रोल में हैं. ऐसे में संजय दत्त को देखने के बाद लगता है मानो वो अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंसेज से सभी का दिल जीतने के मूड में है. हाल ही संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने जिम लुक की फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्टर की फिजीक सभी को फिटनेस मोटिवेशन देने के लिए काफी है. 62 साल की उम्र में उनकी इस तरह की फिटनेस उनके लिए फैन्स के लिए काफी इंस्पायरिंग भी है. संजय दत्त की इस फोटो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और उनकी बेटी त्रिशला दत्त ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. 

नुक्कड़ सीरियल में टीचरजी के किरदार से जीता फैन्स का दिल, पंजाबी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं रमा विज

संजय दत्त ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'क्योंकि जो खुद को जीत लेता है वही सबसे ताकतवर योद्धा होता है.' इस फोटो पर उनकी बेटी त्रिशला दत्त ने इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है. संजय दत्त की इस फोटो को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

केजीएफ 2 में में अधीरा और सम्राट पृथ्वीराज में काका कान्हा जैसे किरदारों को पेश करने के बाद, संजय दत्त 'शमशेरा' में शुद्ध सिंह जैसे अनोखे किरदार के साथ दर्शकों के दिलों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं, उनके इस किरदार का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. शमशेरा के अलावा, संजय दत्त के लाइनअप में घुड़चड़ी, द गुड महाराजा और बाप फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा, और भी कई प्रोजेक्ट हैं जिन पर वह काम कर रहे हैं, हालांकि उनका ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

Advertisement

VIDEO: "मैं नहीं जानती थी मिताली राज भरतनाट्यम डांसर थीं": तापसी पन्नू

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic