बैड न्यूज के लिए तृप्ति डिमरी ने एनिमल को भी छोड़ डाला पीछे, एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए ली इतनी मोटी फीस

Triptii Dimri Bad Newz fees: अब इस फिल्म में तृप्ति डिमरी की फीस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि फिल्म बैड न्यूज के लिए एक्ट्रेस ने कितने रुपये चार्ज किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैड न्यूज के लिए तृप्ति डिमरी ने चार्ज किए इतने रुपये
नई दिल्ली:

Triptii Dimri Bad Newz fees: एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी अब अपनी अगली फिल्म बैड न्यूज को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह पहली बार विक्की कौशल और ऐमी के साथ नजर आने वाली हैं. तृप्ति डिमरी की यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था. बैड न्यूज के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. मंगलवार को इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ, जिसमें तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था. अब इस फिल्म में तृप्ति डिमरी की फीस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि फिल्म बैड न्यूज के लिए एक्ट्रेस ने कितने रुपये चार्ज किए थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के लिए 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं. इस फिल्म में उन्हें काफी शोहरत मिली थी. अब खबर है कि एनिमल की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी ने अब अपनी फीस डबल कर डाली है. ऐसे में बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म बैड न्यूज के लिए 80 लाख से एक करोड़ के बीच में फीस ली है. तृप्ति डिमरी फिल्म भूल भुलैया 3 में भी नजर आने वाली हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए भी उन्होंने इतनी ही फीस चार्ज की है. 

आपको बता दें कि फिल्म एनमिल के बाद तृप्ति डिमरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं. उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट साइन किए हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा प्रतीक्षित है बैड न्यूज, जो 2019 की हिट गुड न्यूज का सीक्वल है, जिसमें करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी ने काम किया था. वहीं बैड न्यूज़ में तृप्ति डिमरी विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फटा बादल, 4 की मौत, कई लापता | BREAKING