ट्रिपल एच ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में पहले किया था भांगड़ा और फिर यूं लगाया था खतरनाक दांव- देखें वीडियो

एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला था जब भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक लाइव इवेंट में दोनों प्रतिद्वंदी पर भांगड़ा करते दिखे. जी हां डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए उतावले दो जवान जब भांगड़ा करें तो कैसा महसूस होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
WWE के रिंग में लड़ाई के बाद हुआ भांगड़ा, देखें वीडियो
नई दिल्ली:

डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में जबरदस्त रोमांच देखने के लिए करोड़ों लोग हर वक्त तैयार रहते हैं. जबरदस्त लड़ाई और एक्शन  की गवाही देने वाली डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट बहुत खतरनाक होती है, लेकिन कभी कभी रिंग में ऐसे वाक्य देखने को मिल जाते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला था जब भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के एक लाइव इवेंट में दोनों प्रतिद्वंदी एक दूसरे से लड़के नहीं बल्कि एक दूसरे के साथ भांगड़ा करते दिखे. जी हां डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए उतावले दो जवान जब भांगड़ा करें तो कैसा महसूस होगा. दिल बल्ले बल्ले करने लगता है.   

 डब्ल्यूडब्ल्यूई के रिंग में लड़ाई के बाद हुआ भांगड़ा  

बात हो रही है 2017 में भारत में हुए ट्रिपल एच और जिंदर महल के बीच मुकाबले की जब  दोनों के बीच का ये भांगड़ा दुनिया भर के लोगों ने देखा था. हालांकि मैच ट्रिपल एच ने जीता लेकिन दिल जीतने में जिंदर महल कामयाब हो गए थे. दोनों के बीच फाइटिंग के साथ साथ जबरदस्त ट्यूनिंग देखी गई जब मैच खत्म होने के बाद दोनों ने एक साथ रिंग में ही भांगड़ा शुरू कर दिया. आपको बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में गेस्ट रिंग अनाउंसर के रोल में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी दिखे थे. 

Advertisement

मैच के बाद फनी लम्हों में दिखे ट्रिपल एच और जिंदर महल   

इस मुकाबले को काफी पसंद किया गया था और ट्रिपल एच ने भारत के इस दौरे को ऐतिहासिक दौरा भी कहा था. मैच खत्म होने के बाद ट्रिपल एच ने जिंदर महल और सिंह ब्रदर के साथ पैर में पैर डालकर भांगड़ा किया तो चारों और शोर मच गया. लोग इस मजेदार वाक्य को देखने के लिए उतावले हो गए. इस दिलचस्प लम्हें का वीडियो अब भी उतना ही पॉपुलर है. कुछ दिन पहले जब इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को फिर से पोस्ट किया गया तो एक बार भी लाखों लोगों ने इसे देख डाला. करीब ढाई लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग