KGF के बाद अब टॉक्सिक फिल्म लेकर आए यश, लुक देख आप भी कहेंगे- सलाम रॉकी भाई

Toxic First Glimpse: यश ने अपनी नई फिल्म के नाम की घोषणा के साथ उसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. यश की नई फिल्म के लिए फैंस को 2025 तक इंतजार करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Toxic First Glimpse: KGF के बाद अब यश की नई फिल्म
नई दिल्ली:

Toxic First Glimpse KGF Actor Yash announce his new movie: केजीएफ और केजीएफ 2 से पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले एक्टर यश ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर रही है. साउथ के रॉकिंग स्टार यश कई नई फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. जिसका अब इंतजार खत्म हो गया है. यश ने अपनी नई फिल्म के नाम की घोषणा के साथ उसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. यश की नई फिल्म के लिए फैंस को 2025 तक इंतजार करना होगा. सुपरस्टार की इस फिल्म को नाम टॉक्सिक- ए फेयरी टेल फोर ग्रोन अप्स है. यश ने टॉक्सिक की घोषणा एक शानदार वीडियो शेयर कर की है. 

वीडियो में ताश के पत्तों वाला जोकर दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वीडियो का म्यूजिक बता रहा है कि एक बार फिर से यश पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म की घोषणा के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप जो खोज रहे हैं वह आपको ढूंढ रहा है' - रूमी.' सोशल मीडिया पर टॉक्सिक का अनाउंसमेंट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यश के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे. साथ ही फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि टॉक्सिक का निर्देशन मूथोन फेम गीतू मोहनदास ने किया है और यह केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. टॉक्सिक 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यश ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल डिस्प्ले पिक्चर को बदलकर 'लोडिंग' कर दिया था. टॉक्सिक में यश के साथ अन्य कलाकार कौन होंगे, इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. मेकर्स के अनुसार इस बारे में जल्द घोषणा की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: UP में योगी के बुलडोजर एक्शन पर टेंशन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi | Meerut
Topics mentioned in this article