Jaat First Song Touch Kiya: जाट का पहला गाना रिलीज, टच करने पर नाराज होती दिखीं उर्वशी रौतेला

सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट का नया गाना 'टच किया' रिलीज हो चुका है. इस गाने में उर्वशी रौतेला के डांस और थमन के म्यूजिक ने चार चांद लगा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाट में उर्वशी रौतेला का जबरदस्त डांस नंबर
Social Media
नई दिल्ली:

जाट बॉलीवुड की अगली बड़ी रिलीज बनने जा रही है जो एक शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का वादा करती है. पॉपुलर टॉलीवुड डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी सनी देओल-स्टारर एक्शन ड्रामा ने अपने प्रमोशनल कंटेट की बदौलत अच्छा बज क्रिएट कर लिया है. एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक नया और शानदार ट्रैक, "टच किया" रिलीज किया है. हमेशा ग्लैमरस रहने वाली उर्वशी रौतेला पर फिल्माए गए इस गाने में उनके शानदार डांस मूव्स को एक एनर्जेटिक बीट के साथ दिखाया गया है.

कुमार की लिखी और साधुबंती बागची और शाहिद माल्या का गाया गया यह ट्रैक फिल्म के साउंडट्रैक में एक जबरदस्त एडिशन है. जैसी कि उम्मीद थी थमन ने एक ऐसा डांस नंबर दिया है जो निश्चित रूप से धूम मचा देगा. रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकारों से सजी फिल्म जाट को नवीन यरनेनी, रविशंकर यलमनचिली और टीजी विश्व प्रसाद जैसे मेकर्स ने सपोर्ट दिया है. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है.

जाट को लेकर क्या कह रहे हैं सनी देओल

सनी देओल ने कोमल नहाटा के साथ इंटरव्यू में बोला कि मैथ्री मूवी मेकर्स से जब उनकी पहली मुलाकात हुई थी तो दोनों में से किसी को पता नहीं था कि वे साथ में फिल्म करने वाले हैं. हालांकि मैथ्री मूवी मेकर्स चाहते थे कि वे साथ काम करने. ऐसे समय में गदर-2 चल निकली और फिर जाट पर भी बात शुरू हो गई. सनी ने बताया कि फिल्म की कहानी वो खुद सुनते हैं और खुल ही फैसला लेते हैं कि वे फिल्म करेंगे या नहीं.

Featured Video Of The Day
एकनाथ शिंदे, फडणवीस को गिरफ्तार करने की साजिश की पूरी कहानी