Top Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग फिल्में देखने से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. जैसे ही कोई सीरीज रिलीज होती है लोग उसे देखने के लिए उतारू हो जाते हैं. हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई सीरीज आती हैं. कुछ लोगों का दिल जीत लेती हैं तो कुछ को देखकर मजा नहीं आता है. बीते हफ्ते की ऑरमैक्स की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसमें टॉप 5 सीरीज के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इन पांच सीरीज को सबसे ज्यादा देखा गया है. इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस भी शामिल है. आइए आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं.
क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर
ऑरमैक्स की लिस्ट में नंबर 1 पर पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर है. ये सीरीज जियो हॉटस्टार पर आई है. इस सीरीज को 8.4 मिलियन लोगों ने देखा है. अभी इस सीरीज के 3 एपिसोड ही आए हैं. बाकी हर हफ्ते रिलीज होंगे.
हार्ट बीट सीजन 2
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हार्ट बीट सीजन 2 से अपनी जगह बनाई है. इस सीरीज का पहला सीजन हिट रहा था जिसके बाद मेकर्स दूसरा सीजन लेकर आए हैं. इस सीरीज को 2.2 मिलियन लोगों ने देखा है. ये सीरीज भी जियोहॉटस्टार पर है.
द लास्ट ऑफ अस सीजन 2
द लास्ट ऑफ सीजन 2 को लोगों ने काफी पसंद किया है. इस सीरीज को 2.1 मिलियन लोगों ने देखा है. ये सीरीज भी जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है.
है जुनून! ड्रीम, डेयर. डॉमिनेट
नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिस की इस सीरीज में सिंगर्स और डांसर्स के बीच बैटल दिखाई गई है. गजब का डांस और सिंगिंग लोगों को खूब इंप्रेस कर रही है. ये एक परफेक्ट ड्रामा कहा जा रहा है. इस सीरीज को 2 मिलियन लोगों ने देखा है. ये सीरीज भी जियो हॉटस्टार पर आई है.
कनखजूरा
ये सीरीज लोगों का दिमाग घुमा देने वाली है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे राक्षस की खोपड़ी के चक्कर में मैक्स फंस जाता है. सीरीज में मोहित रैन भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये सीरीज सोनी लिव पर रिलीज हुई है. इसे 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं.
Top Web Series: मिर्जापुर के बाद एक बार फिर ओटीटी पर छाए पंकज त्रिपाठी, इस वेब सीरीज से बना डाला रिकॉर्ड
Top Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. बीते हफ्ते ऐसी सीरीज आई है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. ऑरमैक्स की लिस्ट में जानिए कहां बनाई जगह.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस का ओटीटी पर कब्जा
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Durg School Incident: राधे-राधे' कहने पर नर्सरी की बच्ची को पीटा, मचा हड़कंप | Mother Teresa School_
Topics mentioned in this article