साउथ की इन 5 थ्रिलर मूवीज के सामने बॉलीवुड क्या हॉलीवुड भी टेकता है घुटने, महीनों तक याद रखेंगे आखिरी फिल्म

साउथ की ऐसी बहुत सी थ्रिलर मूवीज भी हैं, जो दर्शकों को खासी पसंद आती हैं. उन फिल्मों में मौजूद ट्विस्ट एंड टर्नस और रोमांच का मुकाबला कई बॉलीवुड फिल्में तक नहीं कर पाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
साउथ की टॉप 5 थ्रिलर फिल्में
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन मूवीज का क्रेज अब बॉलीवुड लवर्स के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. यही वजह है कि अब साउथ की अलग अलग मूवीज को हिंदी में भी बनाया जा रहा है. टॉलीवुड की ऐसी बहुत सी थ्रिलर मूवीज भी हैं जो दर्शकों को खासी पसंद आती हैं. उन फिल्मों में मौजूद ट्विस्ट एंड टर्नस और रोमांच का मुकाबला कई बॉलीवुड फिल्में तक नहीं कर पाती हैं. ये फिल्में दर्शकों की कसौटी पर तो खरी उतरती ही हैं, इन्हें अच्छी आईएमडीबी रेटिंग्स भी हासिल हैं. आपको बताते हैं साउथ की कुछ ऐसी ही थ्रिलर मूवीज के बारे में जिनके आगे बॉलीवुड की थ्रिलर फिल्में फीकी ही नजर आती हैं.

बकासुरण
बकासुरण हाल ही में रिलीज हुई एक थ्रिलर मूवी है. जिसमें क्राइम का भी तड़का लगा है. इसी क्राइम की जांच केल लिए फिल्म में कई उतार चढ़ाव आते हैं. आईएमडीबी ने साउथ की इस फिल्म को 6.3 की रेटिंग दी है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर आसानी से देखी जा सकती है.

रेड
इस कहानी में दो हमशक्ल हैं. एक क्रिमिनल है और एक निर्दोष. अब पुलिस को दोनों की कहानियां सुनकर ये तय करना है कि किसे पकड़ें और किसे छोड़ें. आईएमडीपी पर 6.5 की रेटिंग वाली इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है.

Advertisement

पुरुष प्रेतम्
एक लावारिस लाश के इर्द गिर्द घूमती ये एक मलयालम फिल्म है. जिसकी दिलचस्प स्टोरी लाइ आपको आखिर तक बांधे रखेगी. आईएमडीबी पर भी इस फिल्म को 7.3 रेटिंग्स मिली है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. 

Advertisement

वसंथा मुल्लाई
फिल्म में बॉबी सिम्हा और रेशमी मेनन हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद दिलचस्प बनाया गया है. जिसे देखकर दर्शक आखिर में हैरान रह जाएंगे. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.

Advertisement

1: नेनोक्काडिन
ये फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो अपने माता पिता की मौत के बाद मानसिक विकारों से गुजरता है. मानसिक परेशानी के बावजूद वो अपने माता पिता की मौत का बदला लेने में कामयाब रहता है. 8.1 आईएमडीबी रेटिंग वाली इस फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में हैं. ये फिल्म भी सोनी लिव पर उपलब्ध है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan