हिंदी में डब साउथ की इन पांच फिल्मों की बॉलीवुड भी नहीं कर सका बराबरी, IMDb की टॉप रेटिंग में हैं शामिल

हिंदी के दर्शकों के बीच लोकप्रिय कुछ साउथ इंडियन फिल्में आईएमडीबी की लिस्ट में टॉप रेटेड हैं. जानिए उनको कहां देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यहां है टॉप रेटेड हिंदी में डब साउथ इंडियन मूवी की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली:

पिछले कुछ सालों में देश विदेश में बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की मूवीज ने भारी पॉपुलैरिटी हासिल की है. साउथ की कई मूवीज ऐसी हैं जो शानदार है और उन्होंने बॉलीवुड के दर्शकों का भी दिल जीता है. बाहुबली की रिलीज के बाद से कई ऐसी साउथ मूवीज आई हैं जो हिंदी पट्टी के फैंस को अपना जबरा फैन बना चुकी हैं. आईएडीबी ने भी इन मूवीज को शानदार रेटिंग दी है और ये सब आपको हिंदी में भी देखने को मिल जाएंगी. चलिए जानते हैं कि इस समय  आईएमडीबी की लिस्ट में कौन सी टॉप रेटेड साउथ इंडियन मूवीज हैं जो हिंदी में डब की गई हैं. 

बाहुबली - द कंक्लूजन

2017 में आई राजामौली की बाहुबली दि कनंक्लूजन आईएमडीबी की टॉप फाइव की लिस्ट में शुमार है. अमरेंद्र बाहुबली और माहिष्मति राज्य की कहानी कहती इस फिल्म को शानदार यानी 8.2 रेटिंग दी गई है. आप इस फिल्म को हिंदी में हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

नेनोकडाइन

2013 में आई एक्शन थ्रिलर साउथ मूवी नेनोकडाइन भी हिंदी में उपलब्ध है और इसे आईएमडीबी ने 8 रेटिंग दी है. अपने माता पिता का मौत का बदला लेने के लिए एक रॉक स्टार कैसे अपनी परेशानियों से बाहर निकल कर चुनौतियों का सामना करता है और सफल होता है, ये फिल्म की कहानी है. फिल्म डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म में महेश बाबू और कृति सेनन लीड रोल में हैं. आप इस मूवी को सननेक्स्ट पर देख सकते हैं. 

Advertisement

बाहुबली दि बिगनिंग

हिंदी के दर्शकों में साउथ की फिल्मों का प्यार बाहुबली के आने के बाद ही ज्यादा उमड़ा है. 2015 में आई राजामौली की इस फिल्म ने देश ही नहीं दुनिया में भी तहलका मचा दिया था. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, नसीर और रमैया के साथ साथ तमन्ना भाटिया ने भी शानदार रोल किया था.आईएमडीबी ने इस फिल्म को 8 रेटिंग दी है.

Advertisement

विक्रम वेधा 

डायरेक्टर गायत्री की फिल्म विक्रम वेधा साउथ की सुपरहिट मूवी है और इस फिल्म में विजय सेतुपति और माधवन की शानदार एक्टिंग देखी जा सकती है. इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.2 की शानदार रेटिंग दी है. फिल्म को आप हिंदी में हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

Advertisement

24 

टाइम मशीन बनाने वाले एक वैज्ञानिक उसके बेटे और विलेन भाई की कहानी पर बनी फिल्म 24 शानदार साउथ मूवी है जिसे विक्रम कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सूर्या का ट्रिपल रोल है और उनके साथ सामंथा प्रभु की जोड़ी बनी है. आईएमडीबी ने इस फिल्म को 7.8 की रेटिंग दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?