नेटफ्लिक्स की 7 सीरीज जो मजबूती से पेश करती हैं LGBTQ किरदारों को

नेटफ्लिक्स की 7 जबरदस्त वेबसीरीज जो हमारे जीवन और समाज के असली रूप को दिखाती हैं. यह 7 सीरीज दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नेटफ्लिक्स की 7 जबरदस्त वेबसीरीज
नई दिल्ली:

समय के बदलते चलन के साथ फिल्मों को देखने का चलन भी बदल गया है. जहां पहले लोग थिएटर में फिल्में देखने जाते थे. वहीं आज दर्शकों को यह सभी सुविधाएं घर पर मौजूद हैं. इसी के साथ फिल्मों के अलावा वेब सीरीज का दौर आ चुका है. यह वेब सीरीज हमारे जीवन के आस पास की घटनाओं पर आधारित होती है, तो कई मनोरंजन के तौर पर बनाई जाती हैं. हम आपको नेटफ्लिक्स की कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें LGBTQ किरदारों को बहुत ही सशक्त और मजबूती के साथ पेश किया गया है.

शिट्स क्रीकः यह एक कॉमेडी टीवी सीरीज है, जो लोगों का खूब मनोरंजन करती है. इस शो का हर किरदार अपने आप में संपूर्ण है. सभी कलाकारों ने इसमें जमकर काम किया है. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद की जाती है. इस सीरीज को बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल/कॉमेडी) का अवॉर्ड मिल चुका है. साथ ही अभिनेत्री  कैथरीन ओ हारा को इस सीरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. 

सेक्स एजुकेशनः यह एक ब्रिटिश कॉमेडी-ड्रामा वेब टेलीविजन सीरीज है, जो लॉरी नन द्वारा बनाई गई है. यह नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरीज है, जो हमारे समाज को बदलने में काफी हद तक काम करती है. इस सीरीज में युवाओं को सेक्स एजुकेशन की कितनी जरुरत है यह बताती है.

Advertisement

मिसमैच्ड: यह सीरीज आज के नौजवान दर्शकों के लिए बनाई गई है. जिसमें उनके करियर, निजी और पारिवारिक रिश्तों को एक कहानी में पिरोया गया है. यह सीरीज संध्या मेनन के When Dimple Met Rishi नॉवेल पर आधारित है. इसमें प्राजक्ता कोली, रोहित सर्राफ, रणविजय सिंह और विद्या मलावडे मुख्य किरदार में हैं.

Advertisement

नेवर हैव आई एवरः यह एक इंडियन अमेरिकन लड़की की कहानी है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. जिसमें एक भारतीय लड़की सिर्फ अपनी सामाजिक स्थिति को सुधारना चाहती है लेकिन दोस्तों, परिवार और भावनाओं की वजह से उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

अजीब दास्तान्स: 'अजीब दास्तान्स' एक एंथोलॉजी सीरीज है, जहां चार अलग-अलग कहानियों को एक साथ जोड़कर दिखाया गया है. यह कहानियां आपस में इस तरह जुड़ जाती हैं, जिससे रिश्तें बिखर जाते हैं. इसमें प्यार, धोका, ईर्ष्या सभी देखने को मिलता है. आज के समाज में रिस्तें किस स्थर पर पहुंच चुके हैं. यह दिखाती है. 

एलेक्स स्ट्रेंजलव: यह एक हाई स्कूल के युवाओं पर आधारित कहानी है. जिसमें एलेक्स अपनी प्यारी प्रेमिका क्लेयर को इंप्रेस करने के लिए कई जतन करता है. इसमें रिश्तों की जटिलताओं को बखूबी दिखाया गया है.

Advertisement

 

पावा कढईगल: यह समाज के उन मुद्दों पर आधारित है, जहां लोग अपने रुतबे के आगे कुछ और नहीं देखता है. उसे केवल समाज में अपना नाम और शोहरत दिखाई देती है.  इसमें समाज द्वारा केवल दो ही जेंडर मान्य करता है. तीसरा जेंडर अस्तित्व में ही नहीं है. यह एक किन्नर के जीवन के संघर्षो को दिखाती है. 

Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi