शॉर्ट फिल्मों में भी आ रहा है शानदार कंटेंट
नई दिल्ली:
ओटीटी की दुनिया कंटेंट के मामले में हर दिन के साथ समृद्ध होती जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में तरह-तरह का कंटेंट रिमोट के एक इशारे या फिर मोबाइल पर एक क्लिक पर ही उपलब्ध है. अब जब ओटीटी की दुनिया में लंबी-लंबी वेब सीरीज और फिल्मों का बोलबाला है, ऐसे में हम शॉर्ट कंटेंट को कतई नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. कम शब्दों में गहरी बात कहने की कला को शॉर्ट फिल्मों में बखूबी देखा जा सकता है. आइए एक नजर डालते हैं टॉप 5 शॉर्ट फिल्म्स पर जिन्हें यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है...
Featured Video Of The Day
Pakistan High Commission में डिनर, PAK अफसर संग बाली ट्रिप, कौन है आरोपी YouTuber Jyoti Malhotra?