बॉलीवुड की 5 महंगी अभिनेत्रियां जिनकी होती है करोड़ों में कमाई, देती हैं सुपरस्टार्स को टक्कर

हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की 5 ऐसी अभिनेत्रियों से मिलवाने जा रहे हैं, जो कमाई के मामले में किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ये हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियां
नई दिल्ली:

एक वक्त था जब फिल्मों में केवल हीरो को महत्व दिया जाता था. हालांकि बदलते समय के साथ लोगों की सोच भी बदली है और अब कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो अकेले ही फिल्म हिट कराने का हुनर रखती हैं. साथ ही इन अभिनेत्रियों की गिनती बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में भी की जाती है. आज की इस स्टोरी में हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की 5 ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलवाने जा रहे हैं, जो कमाई के मामले में किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं हैं.

दीपिका पादुकोण

साल 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम' से डेब्यू करने वालीं दीपिका पादुकोण का नाम आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपना डंका बजाने वालीं प्रियंका चोपड़ा भी बॉलीवुड की सबसे मशहूर और महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं.

कंगना रनौत

कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी हीरोइन हैं, जो खुद के दम पर फिल्म चलाने का हुनर रखती हैं. कंगना के नाम कई नेशनल अवार्ड्स हैं, जिसके साथ वे बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री भी बन गई हैं.

Advertisement

करीना कपूर खान

फिल्म ‘रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं करीना कपूर ने भी अपना नाम बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल कर लिया है.

Advertisement

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट उम्र में भले ही इन सबसे छोटी हों, लेकिन कमाई के मामले में वे किसी से कम नहीं हैं. डियर जिंदगी, उड़ता पंजाब, हाईवे और गली बॉय जैसी फिल्मों में काम करके आलिया इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात