Top 5 Horror Movies: भुतहा महल से लेकर गुमनाम कातिल तक ये पांच हॉरर फिल्में उड़ा देंगी होश, इनका ऐंड देख कहेंगे- OMG

Top 5 Horror Movies: बॉलीवुड में कई ऐसी हॉरर फिल्में रही हैं जो अपने दौर में खूब पसंद की गईं. दिलचस्प यह कि इन फिल्मों के अंत बहुत ही चौंकाने वाले थे. नजर डालते हैं ऐसी ही टॉप 5 हॉरर फिल्मों पर.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Top 5 Horror Movies: बॉलीवुड की टॉप 5 हॉरर फिल्में
नई दिल्ली:

फिल्मों में हॉरर जॉनर को दुनियाभर में खूब पसंद किया जाता है. समय-समय पर हॉरर फिल्में और वेब सीरीज भी रिलीज होती रही हैं. भारतीय सिनेमा में भी हॉरर फिल्मों का काफी चलन रहा है. बॉलीवुड में कई ऐसी हॉरर फिल्में रही हैं जो अपने दौर में खूब पसंद की गईं. दिलचस्प यह कि इन फिल्मों के अंत बहुत ही चौंकाने वाले थे. इन फिल्मों में महल (1949), बीस साल बाद (1962), वो कौन थी (1964), भूत बंगला (1965) और गुमनाम (1965) के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. आइए नजर डालते हैं क्या थी इन हॉरर फिल्मों कहानी और कौन थे एक्टर.

Featured Video Of The Day
Mumbai Construction: मुंबई शहर...हवा में कितना 'जहर'? | NDTV India