रवि तेजा की 5 फिल्में जिनका बॉलीवुड में बना रीमेक, अक्षय कुमार और सलमान खान को मिली सुपरहिट फिल्में

रवि तेजा की कई फिल्मों का तो बकायदा हिन्दी में रीमेक बनाया जा चुका है. तेलगू फिल्मों के इन रीमेक में अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारों ने रवि तेजा वाली भूमिका निभाई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रवि तेजा की पांच फिल्में जिनके बॉलीवुड में बने हैं रीमेक
नई दिल्ली:

तेलगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' उत्तर भारत में भी धूम मचा रही है. अल्लू अर्जुन अब हिन्दी भाषी सिने प्रेमियों के बीच भी एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं. ऐसे में साउथ का एक और सुपरस्टार अब हिन्दी फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहा है. साउथ के अक्षय कुमार के नाम से मशहूर रवि तेजा अपनी नई फिल्म 'खिलाड़ी' के साथ जल्द ही हिन्दी भाषी दर्शकों के सामने होंगे. वैसे Ravi Teja की हिन्दी डब फिल्में भी दर्शकों का काफी मनोरंजन करती रही है. यही नहीं रवि तेजा की कई फिल्मों का तो बकायदा हिन्दी में रीमेक बनाया जा चुका है. तेलुगू फिल्मों के इन रीमेक में अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारों ने रवि तेजा वाली भूमिका निभाई है. आइए जानते हैं कि रवि तेजा के उन फिल्मों के बारे में जिनका बॉलीवुड में रीमेक बनाया गया. 

1. राउड़ी राठौर: 2012 में आई अक्षय कुमार की ये फिल्म हिन्दी में सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि ये फिल्म Ravi Teja की फिल्म 'विक्रमारकुडु' का रीमेक थी. यह फिल्म 2006 में तेलगू में एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनाई गई थी, जिसके सुपरहिट होने के बाद हिन्दी में इसे अक्षय कुमार के साथ बनाया गया. राउड़ी राठौर का डायरेक्शन प्रभुदेवा ने किया था. तेलगू फिल्म में अनुष्का शेट्टी की भूमिका को हिन्दी रीमेक में सोनाक्षी सिन्हा ने निभाया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law