किसी के बंगले में भूत तो किसी के महल में प्रेतबाधा, ये हैं बॉलीवुड की दमदार हॉरर फिल्में, अकेले ट्राई मत कर लेना

हॉरर फिल्में काफी लोकप्रिय होती हैं. बॉलीवुड कम हॉरर फिल्में बनाता है, लेकिन कुछ ऐसी हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया है. अब इन फिल्मों को ओटीटी पर भी देखा जा सकता है. बॉलीवुड की टॉप 5 हॉरर फिल्में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉलीवुड की टॉप 5 हिंदी फिल्में
नई दिल्ली:

घुंघरूओं की छनछन. पुराने दरवाजे का कर्कश आवाज के साथ खुलना. कुत्ते का रोना. आधी रात को खौफनाक आवाजें. ये ऐसी चीजें हैं जो अकसर हॉरर प्रेमियों को अलग ही दुनिया में ले जाती हैं. ये बातें बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों में खूब नजर भी आती हैं. फिर हॉरर मूवीज का एक बड़ा दर्शक वर्ग है. हालांकि बॉलीवुड का हॉरर मूवीज लाने के मामले में कोई सॉलिड रिकॉर्ड नहीं रहा है. लेकिन बॉलीवुड की कई हॉरर फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता है. यहां हम आपको बॉलीवुड की उन्हीं फिल्मों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने डराया खूब और दिल भी जीता. साथ ही आप यह भी जानिए कि इन्हें किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

टॉप 5 बॉलीवुड हॉरर मूवीज

1. भूत (2003)
भूत में उर्मिला मातोंडकर, अजय देवगन और रेखा नजर आए. इसे राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. 

2. भूल भुलैया (2007)
एक महल और एक लड़की का पुराना कनेक्शन. महल से जुड़े खौफनाक रहस्य लेकिन अंत ऐसा हर तर्क की कसौटी पर खरा उतरे. भूल भुलैया को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया और इसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन नजर आए थे. फिल्म को ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. 

3. 1920 (2008)
शादी के बाद एक जोड़ा सपनों के घर में आता है और जिंदगी में तूफान आ जाता है. 1920 को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया जबकि इसें रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म ओटीटी पर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

4. भूतनाथ (2008)
भूतनाथ में एक आलीशान घर है, लेकिन उसमें एक भूत है. फिल्म बच्चे और भूत की दोस्ती के आसपास घूमती है. अमिताभ बच्चन भूत के रोल में हैं. भूतनाथ का डायरेक्शन विवेक शर्मा ने किया है. फिल्म को ओटीटी पर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. 

5. रागिनी एमएमएस (2011)
इस फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में राजकुमार राव और कैनात मोतीवाला डील रोल में नजर आए. रागिनी एमएमएस को ओटीटी पर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. 

Advertisement

बड़े मियां छोटे मियां ट्रेलर रिव्यू

Featured Video Of The Day
Voter List Scam: हिन्दू घर में मुस्लिम वोटर कहां से आए? | Muzaffarpur | Khabron Ki Khabar