दक्षिण भारतीय फिल्मों में सुपरस्टार धनुष ने साउथ की फिल्मों में जितनी शोहरत कमाई, उतनी ही पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में पाई है. फिल्म रांझणा के कुंदन को भला कौन भूल पाएगा, अपने शानदार डायलॉग्स, बेहतरीन अभिनय और प्यारी की मुस्कान के साथ धनुष हिंदी में आई पहली ही फिल्म के साथ हिंदी के दर्शकों के दिलों में उतर गए. चार राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ ही फिल्म फेयर अवॉर्ड, फिल्म फेयर साउथ अवॉर्ड, विजय अवॉर्ड, साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके धनुष ने साउथ सिनेमा में अपनी अमिट पहचान बनाई है. आइए उनकी पांच बेहतरीन और सफल फिल्मों पर नजर डालते हैं.
1. असुरन (Asuran)
2019 में रिलीज हुई पिरियड एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म 'असुरन' के लिए धनुष को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है. इस फिल्म में धनुष एक किसान के रोल में नजर आएं हैं, जो अपने बेटे को ऊंची जाति के रसूखदार लोगों से बचाने के लिए संघर्ष करता है, इसके लिए उसे अपना गांव छोड़कर भी जाना पड़ता है.
2. वडा चेन्नई (Vada Chennai)
तमिल क्राइम ड्रामा फिल्म 'वडा चेन्नई' एक गैंगस्टर की कहानी दिखाती है. फिल्म में धनुष, ऐश्वर्या राजेश और एंड्रिया मरिया मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म हिंदी में 'चेन्नई सेंट्रल' के नाम से भी जानी जाती है. फिल्म में एक ऐसे कैरम प्लेयर की कहानी दिखाई गई है, जो अपराध की दुनिया में कदम रखता है और दो प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टरों के बीच एक गैंगवार में न चाहते हुए भी भागीदार बन जाता है.
3. कर्णन (Karnan)
एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म 'कर्णन' में धनुष कर्ण के मुख्य भूमिका में नजर आये हैं. यह फिल्म जातिवाद के ऊंच- नीच की सोच को दिखाती है. हिंदी के दर्शक इसे अमेज़न प्राइम पर अपनी भाषा में देख सकते हैं.
4. आदुकलम (Aadukalam)
ये 2011 में रिलीज हुई तमिल भाषा की ड्रामा फिल्म है. फिल्म में दक्षिण भारत के एक ऐसे गांव की कहानी दिखाई हई है जहां, मुर्गों को फाइट के लिए यूज करना जीवन का एक तरीका है और कई लोगों के लिए सम्मान का विषय है. धनुष के साथ ही तापसी पन्नू, किशोर, वी. आई. एस. जयपालन मुख्य भूमिका में हैं.
5. पुधुपेट्टई (Pudhupettai)
2006 में आई पुधुपेट्टई तमिल भाषा की क्राइम एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन सेल्वाराघवन ने किया है. फिल्म की कहानी 80 के दशक के एक डॉन ऑटो शंकर की कहानी से मेल खाती है. फिल्म में धनुष मुख्य भूमिका में हैं, फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया.
Darlings फिल्म को लेकर आलिया भट्ट ने NDTV से कही ये बात