मिर्जापुर से लेकर पंचायत तक, ये हैं हिंदी की टॉप 10 वेब सीरीज- चेक करें अपनी पसंदीदा वेब सीरीज

टीवी सीरियल और वेब सीरीज की इस भीड़ में कौन से शोज पब्लिक की पहली पसंद बने हैं, इसकी रेंकिंग आईएमडीबी ने की है. आपको बताते हैं वो कौन से टीवी सीरियल या वेब सीरीज हैं जो आईएमडीबी के मुताबिक टॉप 10 में शामिल हो सके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
'ये है मेरी फैमिली' भी है लिस्ट में शामिल
नई दिल्ली:

चौबीस घंटे के एंटरटेनमेंट चैनल और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की भरमार के चलते एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है. आप जिस मूड का टीवी शो या वेबसीरीज देखना पसंद करते हैं. वो हर मूड आपको इन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. ये बात अलग है कि हर टीवी सीरियल या वेब सीरीज आपकी पसंद की कसौटी पर खरी नहीं उतरती. टीवी सीरियल और वेब सीरीज की इस भीड़ में कौन से शो पब्लिक की पहली पसंद बने हैं इसकी रैंकिंग आईएमडीबी ने की है. आपको बताते हैं वो कौन से टीवी सीरियल या वेब सीरीज हैं जो आईएमडीबी के अनुसार टॉप 10 में शामिल हो सके हैं.

कोटा फैक्ट्री

आईआईटी और जेईई की तैयारी कर रहे बच्चों के संघर्षों पर बनी ये सीरीज 9.5 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है. जो नेटफ्लिक्स पर आप कभी भी देख सकते हैं. इसे 9 स्टार मिले हैं.

फैमिली मैन

मनोज बाजपेयी का ये सस्पेंस और ड्रामे से भरपूर शो 9.5 की रेटिंग हासिल करने में कामयाब रहा है. अमेजन प्राइम का ये शो दूसरे नंबर पर है. इसे मिले हैं 8.7 स्टार.

Advertisement

स्पेशल ऑप्स

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद ये स्पाई थ्रिलर 8.6 स्टार हासिल करने में कामयाब रहा है. इसे 9.0 की रेटिंग मिली है.

Advertisement

ये मेरी फैमिली

ये शो कॉमेडी और फैमिली ड्रामे से भरपूर है. जिसमें आपसी नोकझोंक और प्यार को खूबसूरती से पेश किया गया है. आईएमडीबी पर इसे 9 स्टार और 9.5 की रेटिंग मिले हैं.

Advertisement

डेल्ही क्राइम

नेटफ्लिक्स का ये शो निर्भया केस पर बेस्ड है. शेफाली छाया और रसिका दुग्गल का ये शो 8.5 स्टार हासिल करने में कामयाब रहा. जिसे इतनी ही पर्सनल रेटिंग भी मिली है.

Advertisement

सेक्रेड गेम

नेटफ्लिक्स का ये शो एक एक्शन क्राईम ड्रामा शो है. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस शो को 8.5 स्टार मिले हैं.

मिर्जापुर

अमेजन प्राइम के इस शो को भी 8.5 स्टार मिले हैं. कुछ घटनाक्रम कैसे दो परिवारों की जिंदगी हिला कर रख देते हैं वो  इस एक्शन, क्राइम ड्रामा शो में देखा जा सकता है.

पंचायत

ये कॉमेडी ड्रामा 8.9 की रेटिंग के साथ अमेजॉन प्राइम पर जबरदस्त हिट है. जिसकी कहानी एक युवक के इर्द गिर्द घूमती है जो एक गांव में पंचायत सचिव की नौकरी पर लग जाता है.

असुर: वेलकम टू यॉर डार्क साइड

बदला लेने के इरादे से लौटा शुभ आपको वूट पर नजर आएगा. जिसे 8.5 की रेटिंग मिली है. फिल्म में अरशद वारसी और बरून सोबती का काम जबरदस्त है.

गुल्लक

सोनी लिव के इस कॉमेडी शो को मिली है 9.1 की रेटिंग. शो में मिश्रा फैमिली की मजेदार कहानियां नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News