Netflix की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट जारी, ज़रा देखिए वीकेंड पर देखने के लिए आपके फेवरेट का क्या शामिल है नाम

अगर आप नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप 10 वेब सीरीज और फिल्मों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Netflix की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट आई सामने
नई दिल्ली:

Netflix Top 10 Web Series And Films: बिंज वॉच करने वाले लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. खासकर वीकेंड पर वह कोई भी फिल्म या वेब सीरीज लेकर बैठ जाते हैं और पूरे दिन उसका लुत्फ उठाते हैं. अब जब गुड फ्राइडे से संडे तक की छुट्टी आपको मिल गई है, तो क्यों ना नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच करते हुए इन छुट्टियों को बिताया जाए. अगर आप नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप 10 वेब सीरीज और फिल्मों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट.

नेटफ्लिक्स ने शेयर की अपनी वीकली लिस्ट 

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वीकली टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट शेयर की है, जिसमें कई बेहतरीन फिल्म और वेब सीरीज को जगह दी गई है. अगर आपने अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा तो जरूर देख लें-

नेटफ्लिक्स की टॉप 10 इंडियन फिल्में

नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में जिन टॉप-10 इंडियन फिल्मों को जगह दी गई है उसमें पहले नंबर पर चोर निकल कर भागा है. इसके बाद मर्डर मिस्ट्री-2 को जगह मिली है. तीसरे नंबर पर सर का हिंदी पार्ट, चौथे नंबर पर एमिगोस, पांचवे नंबर पर फराज, छठे नंबर पर क्राइसिस, सातवें नंबर पर सर का तेलुगू वर्जन, 8 नंबर पर कुत्ते, नवे नंबर पर वाथी और दसवें नंबर पर आरआरआर का हिंदी वर्जन है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर किसी भी समय देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

नेटफ्लिक्स टॉप 10 वेब सीरीज 

नेटफ्लिक्स की कई शानदार सीरीज को टॉप 10 वेब सीरीज में जगह मिली है, इसमें पहले नंबर पर द नाइट एजेंट, दूसरे नंबर पर राणा नायडू, तीसरे नंबर पर वेनसडे, चौथे नंबर पर द ग्लोरी, पांचवे नंबर पर शैडो एंड बोन सीजन-2, छठे नंबर पर ट्रू ब्यूटी, सातवें नंबर पर खाकी द बिहार चैप्टर शामिल है. वहीं आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर मनी हीस्ट पार्ट वन, नवे नंबर पर सेक्स लाइफ सीजन वन और दसवें नंबर पर सेक्स लाइफ सीजन 2 को जगह मिली है. इन वेब सीरीज को आप बिंज वॉच कर सकते हैं.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा

Featured Video Of The Day
Mission Grey House: अभिनेता राजेश शर्मा, अबीर खान और निर्देशक नौशाद सिद्दीकी से खास बातचीत