यह लड़की आज है 98 अरब रुपये की है मालकिन, कर चुकी हैं 3 शादियां, एक में 72 दिन बाद ही हो गया था तलाक- पहचाना क्या

फोटो में दिख रही यह लड़की आज है नंबर वन रियलिटी स्टार, अरबों में हैं इसकी कमाई, शादी के 72 दिन बाद ही ले लिया था तलाक

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यह लड़की आज है फेमस रियलिटी स्टार और अरबों की मालकिन
नई दिल्ली:

इन दिनों रियलिटी शो अपने उफान पर हैं. दुनिया में किसी भी देश का रुख कर लें, वहां डांस से लेकर रोमांस तक से जुड़े रियलिटी शो चल रहे हैं. इन रियलिटी शो ने कई लोगों की तकदीर को भी बदला है और कई लोगों को दुनिया भर में लोकप्रिय हस्ती भी बना दिया है. ऐसा ही एक नाम किम कार्दशियन का है. वह न सिर्फ एक रियलिटी स्टार हैं जबकि सोशलाइट, उद्यमी और टीवी हस्ती भी हैं. बेशक अकसर वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस अमेरिकी स्टार ने 42 साल की उम्र में दुनिया भर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने अपनी शुरुआत पेरिस हिल्टन की स्टाइलिस्ट के तौर पर की थी.

किम कार्दशियन की पॉपुलैरिटी

किम कर्दाशियन 2007 में सेक्स टेप मामले की वजह से दुनियाभर में सुर्खियों में आई थीं. किम के एक्स बॉयफ्रेंड रे जेनर ने किम के निजी पलों को सार्वजनिक कर दिया था. वह टीवी इतिहास में सबसे लंबे समय चलने वाले रियलिटी टीवी शो में से एक कीपिंग अप विद द कार्दशियन का हिस्सा रही हैं. इसके अभी तक 20 सीजन आ चुके हैं. इसमें कार्दशियन फैमिली के बारे में फैन्स को मजेदार बातें देखने को मिलती हैं. 

किम कार्दशियन की नेट वर्थ

किम कार्दशियन अपने शो, इंटरव्यू और बिजनेस से काफी पैसा कमाती हैं. अगर किम की नेटवर्थ की बात करें तो यह 120 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. यानी लगभग 98 अरब रुपये से ज्यादा की मालकिन हैं. वह लगातार नई बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं और कामयाबी भी हासिल कर रही हैं. 

Advertisement

किम कार्दशियन की तीन शादियां

किम कार्दशियन के चार बच्चे भी हैं, जिसमें बड़ी बेटी नॉर्थ, बेटा सैंट, बेटी शिकागो और बेटा साम है. कान्ये वेस्ट के साथ किम कार्दशियन का तलाक 2022 में हुआ था. दोनों की शादी 2014 में हुई. इससे पहले हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमॉन थॉमस और क्रिस हम्फ्रीज से भी तलाक ले चुकी हैं. क्रिस हम्फ्रीज से तो उनकी शादी 72 दिन ही चली थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी