टीना अंबानी ने बेटे अनमोल और कृषा की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की, बच्चन फैमिली भी आई नजर

अनमोल और कृषा शाह की शादी के महीनों बाद टीना अंबानी ने आज अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शादी की कुछ अनदेखी फोटो शेयर की है. एक फोटो में बच्चन परिवार भी नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
टीना अंबानी ने बेटे अनमोल और कृषा की शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की, बच्चन फैमिली भी आई नजर
टीना अंबानी के बेटे अनमोल की शादी में बच्चन फैमिली
नई दिल्ली:

अनमोल और कृषा शाह की शादी के महीनों बाद टीना अंबानी ने आज अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शादी की कुछ अनदेखी फोटो शेयर की है. एक फोटो में बच्चन परिवार भी नजर आई. अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, पोती नव्या नवेली नंदा, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटे अभिषेक और पोती आराध्या के साथ हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या पिंक कलर में ट्विनिंग करती नजर आईं. नीता अंबानी ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, "दोस्तों और परिवार के आशीर्वाद के साथ."

उद्योगपति अनिल अंबानी और पत्नी टीना के बेटे अनमोल अंबानी की पिछले महीने शादी हुई थी.  श्वेता बच्चन नंदा ने पिछले महीने शादी की कुछ फोटो शेयर की थी.  टीना अंबानी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके शादी कि कुछ फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी बहनों के साथ नजर आ रही थीं. 

Advertisement

वहीं इससे पहले शादी की फोटो शेयर करते हुए टीना अंबानी ने शादी की फोटो शेयर करते हुए नई दुल्हन के लिए नोट लिखा था,  जो काफी वायरल हुआ. नोट में नीता अंबानी ने लिखा है-  बेटी का स्वागत है. आपके घर में आने से रौनक बढ़ गई है.अनमोल की ज़िंदगी की शुरुआत एक नई ऊर्जा के साथ हो गई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: 'Terror और Trade एक साथ नहीं चल सकते': पाकिस्तान पर PM Modi | Indian Army