टीना अंबानी ने शशि कपूर को उनके जन्मदिन पर किया याद, बोलीं- जिंदादिल, हैंडसम, शानदार...

अंबानी परिवार की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना अंबानी (Tina Ambani) ने शशि कपूर (Shashi Kapoor Birthday) को याद करते हुए एक ट्वीट किया है...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टीना अंबानी (Tina Ambani) ने शशि कपूर (Shashi Kapoor Birthday) के जन्मदिन पर किया याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor Birth Anniversary) का आज जन्मदिन है. बेशक शशि कपूर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह आज भी अपनी फिल्मों और काम की वजह से हमारे जेहन में हैं. तभी तो उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर मैसेज लिख रहे हैं. अंबानी परिवार की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना अंबानी (Tina Ambani) ने शशि कपूर (Shashi Kapoor Birthday) को याद करते हुए एक ट्वीट किया है और उनके साथ अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर की है. 

Remembering Shashi Kapoor: शशि कपूर ने 20 साल की उम्र में की थी शादी, बचपन में ही बन गए थे एक्टर

टीना अंबानी (Tina Ambani) ने शशि कपूर (Shashi Kapoor Birthday) के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए लिखा है, 'वे अब शशि कपूर जैसे इंसान नहीं बनाते हैं. जिंदादिल, हैंडसम, विद्वान और शानदार. आपकी उपस्थिति और पुराने दिनों की बहुत याद आ रही है. आपका जन्मदिन मना रहे हैं.' इस तरह उन्होंने शानदार अभिनेता को याद किया है. 

बता दें कि शश‍ि कपूर (Shashi Kapoor) का जन्म 18 मार्च, 1938 को हुआ था. शशि कपूर का जन्म फिल्मी दुनिया से जु़ड़े परिवार में हुआ. इसलिए बचपन से ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया. वह राज कपूर की फिल्म 'आग' और 'आवारा' में उनके बचपन के किरदार में नजर आए. शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने 20 साल की उम्र में ब्रिटिश एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से शादी कर ली थी. शशि कपूर का निधन 4 दिसंबर, 2017 को हुआ. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS