टाइगर श्रॉफ ने फिल्म 'गणपथ' का टीजर किया शेयर, 22 दिसंबर को होगी रिलीज

टाइगर श्रॉफ ने गुरुवार को Koo पर अपना डेब्यू कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. इसी के साथ उन्होंने अपनी फिल्म गणपथ का टीजर भी फैन्स के साथ शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया फिल्म टीजर
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने गुरुवार को देसी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म Koo पर अपना डेब्यू कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया. उन्होंने मंच पर जुड़ते ही एक पोस्ट शेयर की 'हाय दोस्तों, मुझे बेहद खुशी और गर्व महसूस हो रहा है की मैं भारत में बना सोशल मीडिया ऐप, कू जो कई भाषाओ में भारत से जुड़ता है का हिस्सा बना हूं'. इसी के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हालही में अपनी फिल्म गणपत का रिलीज हुआ टीजर भी एप पर फैन्स के साथ शेयर किया है.

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) Koo  (कू)  हैंडल (@iTIGERSHROFF) पर उन्होंने अपनी शर्टलेस  प्रोफाइल पिक्चर लगाई है. प्रोफाइल जिसमें वह अपना सुघड़ शर्टलेस अवतार दिखा रहे है, जो उनके फेन्स को काफी पसंद भी आ रही है. फैन्स ने एप पर उनका दिल खोल कर स्वागत किया है.

वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करे तो टाइगर फिलहाल हीरोपंती 2, गणपथ और रेम्बो  मूवीज  में दिखने वाले है जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी  भी शुरू कर दी है.

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP