'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षाबंधन' के फ्लाप होते ही मेकर्स के बीच मची खलबली ? टाइगर श्रॉफ की ये बिग बजट फिल्म सालभर के लिए टली

Tiger Shroff Screw Dheela Postponed: बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रहा है. अब टाइगर श्रॉफ की स्क्रू ढीला को लेकर खबर आई है कि फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Tiger Shroff Screw Dheela: टाइगर श्रॉफ की 'स्क्रू ढीला' हुई पोस्टपोन
नई दिल्ली:

Tiger Shroff Screw Dheela Postponed: इन दिनों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अपने सबसे निचले स्तर पर चल रही है. हर नई फिल्म की रिलीज के साथ कलाकारों और मेकर्स को दर्शकों की बेरुखी का सामना करना पड़ रहा है. इसका ताजा उदाहरण आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन है. इसके पहले भी कई सितारों की फिल्में फ्लॉप हुई हैं. ऐसे माहौल को देखते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलाकारों और उनकी फिल्मों के लेकर कई तरह की अफवाह भी उड़ने लगी है. हाल ही में बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ एक फिल्म लेकर अफवाह उड़ी, जिसके बाद अब मेकर्स को सफाई देनी पड़ी है.

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनमें से एक फिल्म 'स्क्रू ढीला' भी है. इस फिल्म की घोषणा काफी वक्त पहले हो गई थी. इतना ही नहीं फिल्म 'स्क्रू ढीला' की टाइगर शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं. लेकिन हाल ही में ऐसे खबरें आई थीं कि अभिनेता की यह फिल्म भारी बजट के कारण ठंडे बस्ते में चली गई है. ऐसे में फिल्म 'स्क्रू ढीला' ने फिल्म की शूटिंग को लेकर अपनी सफाई दी है. उन्होंने फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने की बात से इनकार किया है.

फिल्म 'स्क्रू ढीला' निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. ऐसे में प्रोडक्शन हाउस की तरफ के फिल्म 'स्क्रू ढीला' के ठंडे बस्ते में जाने को लेकर बयान जारी किया है. धर्मा प्रोडक्शन के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोका गया है. प्रोडक्शन हाउस ने कहा, 'धर्मा प्रोडक्शंस और टाइगर श्रॉफ एक अविश्वसनीय रिश्ता रहा है. 'स्क्रू ढीला' के अलावा, टाइगर श्रॉफ धर्मा प्रोडक्शंस के साथ एक और बड़ी एक्शन फिल्म के लिए सहयोग करेंगे. 'स्क्रू ढीला' में सिर्फ तारीखों को लेकर देरी हो रही है, शूटिंग अगले साल के अंत तक शुरू होगी.' यह बात जानने के बाद टाइगर श्रॉफ के फैंस को राहत मिल सकती है. 

Advertisement

काले रंग के आउटफिट में कूल अंजाद में दिखे कपिल शर्मा

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer