टाइगर श्रॉफ ने आंखों पर पट्टी बांध किया स्टंट, देख फैन्स बोले- टाइगर ओलंपिक डिजर्व करते हैं...Video वायरल

फिल्मफेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने टायगर श्रॉफ का ऐसा ही कमाल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर आंखों पर पट्टी बांधकर कलाबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को टाइगर के फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टाइगर श्रॉफ का स्टंट वीडियो
नई दिल्ली:

अपने बेहतरीन स्टंट्स और गजब की डांसिग स्किल के चलते टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी टाइगर काफी पॉपुलर हैं. उनके उसके हैरतअंगेज स्टंट्स और अनोखे डांस स्टेप्स इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. फिल्म मैग्जीन फिल्मफेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने टायगर श्रॉफ का ऐसा ही कमाल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर आंखों पर पट्टी बांधकर कलाबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को टाइगर के फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं. 

फिल्मफेयर ने शेयर किया टाइगर का वीडियो

टाइगर को फिटनेस फ्रीक के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन बात केवल फिटनेस तक सीमित नहीं है. टाइगर श्रॉफ, मार्शल आर्ट्स में भी खासा दखल रखते हैं और इस ताजा वीडियो में इसकी बानगी देखी जा सकती है. वीडियो में टाइगर के साथ उनके एक और सहयोगी है जो हाथ में एक पंचिंग बैग पकड़े हुए है. मार्शल आर्ट्स के ब्लैक ड्रेस में टाइगर खड़े हैं और उनकी आंखों पर  भी काले रंग की पट्टी बंधी है. टाइगर इस पंचिंग बैग को छूकर टटोलते हैं. फिर  चंद कदम पीछे हटते हैं और उछलकर हवा में आगे की तरफ समरसॉल्ट (somersault) लगाते हैं. टाइगर की किक सीधे उस पंचिंग बैग तक पहुंचती है. ये एक कमाल का वीडियो है. फिल्मफेयर ने इसे #TigerShroff  के साथ कैप्शन दिया है- #TigerShroff never fails to impress us with his antics.

Advertisement

स्टंट देखकर फैन्स बोले- टाइगर ओलंपिक डिजर्व करते हैं

जाहिर है कि ये काफी कठिन स्टंट है और ऐसा करना किसी वेल ट्रेंड व्यक्ति के लिए ही  मुमकिन है. टाइगर के इस जोरदार एक्शन को देखने के बाद फैन्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. कोई इस स्टंट को Excellent  तो कोई Amazing बता रहा है तो कोई Marvelous कह रहा है. एक फैन तो यहां तक कह दिया कि टाइगर को ओलंपिक में जाना चाहिए. पोस्ट शेयर होने के चंद ही मिनटों में इसपर हजारों लाइक व कमेंट्स आ चुके थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: कुंभ मेला को लेकर क्या है विशेष तैयारियां, Keshav Prasad Maurya से जानिए