टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने 'गणपत' के एक्शन सीन को लद्दाख के इस गांव में किया शूट, हर वक्त होता था ऑक्सीजन लेवल ऊपर-नीचे

गणपत एक्शन फिल्मों में से एक है और ट्रेलर में ये नजारा खूब दिखा है जिसकी तारीफ करते लोग थक नहीं रहे. इस फिल्म के ज़बरदस्त एक्शन से लेकर लोकेशन, विजुअल और वीएफएक्स तक हर चीज ने लोगों को चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन स्टारर 'गणपत' की शूटिंग थी बेहद चैलेंजिंग
नई दिल्ली:

इन दिनों हर किसी की जुबा पर पूजा एंटरटेनमेंट की 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' का ही नाम है. और ऐसा होना भी चाहिए आखिरकार फिल्म के टॉप क्लास ट्रेलर ने टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और लीजेंडरी अमिताभ बच्चन की वो झलक पेश की है जिसने ऑडियंस के दिलों में इस फिल्म को देखने की इच्छा पैदा कर दी है. दरअसल गणपत भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और बड़े पैमाने की एक्शन फिल्मों में से एक है और ट्रेलर में ये नजारा खूब दिखा है जिसकी तारीफ करते लोग थक नहीं रहे. इस फिल्म के ज़बरदस्त एक्शन से लेकर लोकेशन, विजुअल और वीएफएक्स तक हर चीज ने लोगों को चौंका दिया है. अब इस फिल्म से जुड़ी एक और ऐसी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए है जो टाइगर, कृति के साथ बाकी की टीम मेंबर्स की भी डेडिकेशन की एक मिसाल पेश करता है. 

लीडिंग प्रोडक्शन हाउस की मच अवेटेड एक्शन फिल्म भविष्य की पूरी तरह से नई दुनिया में लेकर जाता है. दमदार एक्टर्स के साथ, निर्माता को जनता के सामने एक ऐसा विजुअल पेश करने की उम्मीद है जो पहले कभी नहीं देखा गया है. निर्माताओं ने फिल्म के ज्यादातर महत्वपूर्ण एक्शन सीन्स को लद्दाख के इलाकों में शूट किया है, जहां उन्होंने एक महत्वपूर्ण और गहन एक्शन सीक्वेंस शूट किया गया है. एक्शन सीन्स को एक्शन का क्लाइमेक्स माना जाता है और फिल्म के स्केल को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड तक बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. निर्माता फिल्म के किसी भी पहलू पर समझौता करने के मूड में नहीं हैं और वे दर्शकों को बेस्ट एक्शन स्टार का थिएट्रिकल अनुभव देने के लिए तैयार हैं.

इस पर रोशनी डालते हुए, निर्देशक विकास बहल ने कहा, "हालांकि, ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें लद्दाख में एक्शन फिल्माया गया है, हम असल में भाग्यशाली थे क्योंकि हमने पूरी तरह से नए इलाके में शूटिंग की. यह लामायुरू के ऊपर एक छोड़ा हुआ शहर था जहां ज्यादातर सीन्स की शूटिंग की गई थी. तो हां, ऑक्सीजन के लेवल में लगातार गिरावट के साथ मौसम में मुश्किलें और अनियमित थीं. लेकिन चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति और कम ऑक्सीजन के लेवल के बावजूद, टाइगर, कृति और रहमान सर ने असल में छुट्टी के दिनों के साथ-साथ एक्शन सीन्स के बीच भी कड़ी मेहनत की. हमारा बेस शूटिंग लोकेशन से बहुत ही दूर था, लेकिन पूरा क्रू बहुत ही मददगार और व्यावहारिक था, क्योंकि इक्विपमेंट, कॉस्ट्यूम्स, प्रॉप्स आदि, को एक इलाके से दूसरे इलाके में शिफ्ट करना आसान नहीं था. तो हां, हम असल में एक मुश्किल शूट को अच्छी तरह से करने में कामयाब रहे क्योंकि हमारे पास एक बेहतरीन टीम थी. इसके अलावा, मैं वहां के लोगों को बहुत धन्यवाद और खास कर के उल्लेख करना चाहूंगा जिन्होंने न सिर्फ हमें मुश्किल मौसम की स्थिति के अनुकूल होने और उसमे ढलने में मदद की, बल्कि कठिन शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने में हर कदम पर हमारी मदद की."

Advertisement

पूजा एंटरटेनमेंट गुड कंपनी के सहयोग से प्रस्तुत 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' विकास बहल द्वारा निर्देशित है, जबकि फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?