टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने शुरू की 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग, पहली बार दोनों एक साथ पर्दे पर करेंगे शानदार एक्शन

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़ा एक शानदार अपडेट शेयर किया है. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ के साथ दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने शुरू की 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़ा एक शानदार अपडेट शेयर किया है. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में टाइगर श्रॉफ के साथ दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. दोनों कलाकारों की यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई थी. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था. ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ ने खुद बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग शनिवार को शुरू हो गई है.

टाइगर श्रॉफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुहूर्त शॉट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ अक्षय कुमार भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ अभिनेता ने फिल्म को लेकर खास जानकारी दी है. टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को 'बड़े' बताते हुए कैप्शन में लिखा, 'बड़े, हो सकता है कि मैं उसी साल पैदा हुआ हूं जब आप लॉन्च हुए थे, लेकिन मुझे यकीन है कि आप अभी भी मुझसे ज्यादा ऊंची छलांग लगा सकते हैं और, सबसे बड़े एक्शन सीन्स में से एक का सफर आज से शुरू हो रहा है.'

सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दोनों कलाकारों के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. वहीं बड़े मियां छोटे मियां नाम से बॉलीवुड में साल 1998 में फिल्म आ चुकी हैं. जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंद मुख्य भूमिका में थे. हालांकि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म 1998 वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बिल्कुल अलग है. 

Featured Video Of The Day
Tonk Hijab Controversy: Doctor VS Intern, हिजाब पर हंगामा? | Rajasthan | Sawaal India Ka | NDTV