Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 4: लियो के तूफान में उड़ी रवि तेजा की फिल्म, लेकिन कुचल दिया गणपत और यारियां 2 को

इस वीकेंड कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. जिसमें बॉलीवुड फिल्म गणपत और यारियां शामिल हैं. तो वहीं साउथ की फिल्म लियो, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट भी रिलीज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लियो के तूफान में उड़ी रवि तेजा की फिल्म
नई दिल्ली:

इस वीकेंड कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. जिसमें बॉलीवुड फिल्म गणपत और यारियां शामिल हैं. तो वहीं साउथ की फिल्म लियो, टाइगर नागेश्वर राव और घोस्ट भी रिलीज हुई है. लेकिन लियो को छोड़ दिया जाए तो अभी तक किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है. सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव भी हर दिन बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. इस फिल्म का चौथे दिन काफी बुरा हाल रहा है. 

टाइगर नागेश्वर राव ने अपने चौथे दिन 3.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. रवि तेजी से इस फिल्म ने 6.55 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे टाइगर नागेश्वर राव का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.13 करोड़ रहा है. तीसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में हल्की गिरवाट देखने को मिली, जिसके बाद फिल्म ने 4.6 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे दिन रवि तेजा का इस फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. जिसके बाद ही टाइगर नागेश्वर राव की कुल कमाई 19.03 करोड़ रुपये हो चुकी है. 

हालांकि यह तलपति विजय की फिल्म लियो के आगे फ्लॉप होती दिखाई दे रही है, लेकिन कमाई के मामले में रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव ने टाइगर श्रॉफ की गणपत और बॉलीवुड फिल्म यारियां को पीछे छोड़ दिया है. 20 अक्टूबर को साउथ की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव रिलीज हुई है, जिसमें रवि तेजा, श्रीलाला और साउथ में डेब्यू कर रहीं कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन हैं. दोनों ही फिल्मों का जबरदस्त प्रमोशन देखने को मिला. लेकिन कमाई के मामले में टाइगर नागेश्वर राव गणपत से आगे निकल गई.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'गैर-Muslim का हस्तक्षेप नहीं' राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए बोले Rijiju