टाइगर 3 और सालार की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर, क्या सलमान खान और प्रभास में होगा महासंग्राम

टाइगर 3 बनाम सालार: गदर 2 और ओएमजी 2 के महामुकाबले के बाद अब सलमान खान की टाइगर 3 और प्रभास की सालार के बीच नवंबर में महासंग्राम हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
टाइगर 3 बनाम सालार: क्या नवंबर 2023 में बॉक्स ऑफिस पर होगा टाइगर 3 वर्सेज सालार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टाइगर 3 में हैं सलमान खान कैटरीना कैफ
  • दीवाली पर रिलीज होगी टाइगर 3
  • सालार भी नवंबर 2023 में हो सकती है रिलीज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टाइगर 3 बनाम सालार: ये साल बॉक्स ऑफिस के लिए कई मायनों में बेहद खास रहा है. साल 2023 के आठ महीने बीत चुके हैं और अब तक कई फिल्मों के धमाके की गूंज थिएटर की टिकट खिड़की पर सुनाई दे चुकी है. गदर 2 और ओएमजी 2 की टक्कर के बाद नवंबर में दो और बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम हो सकता है. जी हां, एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर होगा  दो बिग बजट फिल्मों के के बीच क्लैश और दिखाई देगा कलेक्शन वॉर.  हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3  और साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार की. दोनों ही फिल्में इन दिनों खासी चर्चा में है. दरअसल प्रभास की फिल्म सालार को पोस्टपोन किए जाने के बाद इंडस्ट्री में जैसे तहलका मच गया है.

सनी देओल और अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड के दबंग खान और साउथ के सुपरस्टार प्रभास के बीच नवंबर में महासंग्राम देखने को मिल सकता है. दरअसल दोनों ही फिल्मों के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर ये मिल रही है कि प्रशांत नील निर्देशित फिल्म सालार पोस्टपोन हो गई है. प्रभास स्टारर फिल्म पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी जिसे रीशेड्यूल किया जा रहा है. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयन के हालिया ट्वीट के मुताबिक, प्रभास की 'सलार' अब नवंबर में रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि होम्बले फिल्म्स ने अभी तक अपनी नई रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. लेकिन ऐसी जोरदार चर्चा है कि ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अगर ये सच है, तो सालार सलमान खान स्टारर टाइगर 3 को कड़ी टक्कर देगी.

Advertisement

आज ही सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. ये फिल्म नवंबर में दीवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में 'सालार' भले ही 'जवान' के तूफान से बच गई हो लेकिन ऐसा लगता है कि सलमान खान और प्रभास के बीच की जंग नवंबर में बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी. बता दें कि टाइगर 3 बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में शाहरुख खान का एक स्पेशल कैमियो भी होगा. तो अब देखना यह होगा कि क्या सनी पाजी और अक्षय कुमार की तरह सलमान खान और प्रभास के बीच भी बॉक्स ऑफिस महासंग्राम देखने को मिलेगा. कौन सी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में सफल होगी ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP President: बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव में आ रही अड़चनों को बीजेपी-RSS कैसे दूर कर रहे हैं?