देश और फैमिली के बीच फंसा टाइगर 3, पहुंच गया पाकिस्तान- सलमान खान की फिल्म की ट्रेलर रिलीज

टाइगर 3 के ट्रेलर को देखकर लगा है. टाइगर 3 में सिर्फ एक्शन-एक्शन और सिर्फ एक्शन है. फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी शानदार एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
टाइगर 3 के ट्रेलर में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी का दिखा एक्शन
नई दिल्ली:

Tiger 3 Trailer: फैंस का आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भाईजान की टाइगर सीरिज पूरी तरह से एक्शन से भरपूर होती है. ऐसा ही कुछ टाइगर 3 के ट्रेलर को देखकर लगा है. टाइगर 3 में सिर्फ एक्शन-एक्शन और सिर्फ एक्शन है. फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी शानदार एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं टाइगर 3 के ट्रेलर में इमरान हाशमी में बेहद अलग अंदाज में नजर आए हैं.

सोशल मीडिया पर टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है. ट्रेलर की शुरुआत इमरान हाशमी के डायलॉग से होती है. इसके बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ दिखाते हैं. ट्रेलर में साफ हो गया है कि इस बार टाइगर देश और अपनी फैमिली दोनों के लिए लड़ता हुआ दिखाई देगी. गौरतलब है कि टाइगर उर्फ सलमान खान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं क्योंकि एक था टाइगर (2012) ने चुपचाप ऐसे शानदार सुपर-जासूस बनाने की योजना को गति दी, जो भारतीय सिनेमा ने पहले कभी नहीं देखा है! यह एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है की भारी सफलता थी जिसने आदित्य चोपड़ा के इस विश्वास को मजबूत किया कि वह दो बड़े जासूस एजेंटों, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर में कबीर उर्फ ऋतिक रोशन और पठान में पठान उर्फ़ शाह रुख खान को पेश कर सकते हैं. 

एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर के बाद, यह पठान में था कि आदित्य चोपड़ा ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया कि वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का निर्माण कर रहे थे और फ्रेंचाइजी लोगो का अनावरण किया. किरदारों का क्रॉसओवर भी 'पठान' के साथ शुरू हुआ, जिसमें इन दो सिनेमाई आइकनों की आभा का जश्न मनाते हुए एक बड़े-से-बड़े एक्शन सीक्वेंस में शाहरुख खान और सलमान खान को साथ देखा गया. वाईआरएफ का इरादा 'पठान' के बाद की दुनिया की हर जासूसी फिल्म को आपस में जोड़ने का है. टाइगर 3 टाइगर ज़िंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं का अनुसरण करता है, और एक शानदार एक्शन ड्रामे का वादा करता है जिसे लोगों ने पहले कभी बड़े पर्दे पर नहीं देखा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article