लगातार 3 फ्लॉप देने के बाद सलमान खान के करियर के लिए कैसे संजीवनी बूटी साबित हुई टाइगर 3, इस फॉर्मूले ने उठाई भाईजान की मार्केट

टाइगर' सीरीज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले दिवाली पर 10 सालों में इतनी बड़ी कोई फिल्म नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
टाइगर 3' से सलमान ने ध्वस्त किया अपना ही रिकॉर्ड,कमाई में नंबर 1 फिल्म
नई दिल्ली:

Salman khan :बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की टाइगर 3' उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने जा रही है. सलमान खान-कैटरीना कैफ की इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने ही बता दिया है कि ये कमाई का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. करीब 25 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचा चुकी हैं कि उनके आगे आजतक सब नतमस्तक हैं. इस दिवाली उनकी 'टाइगर 3' रिलीज हुई, जिसने पहले दिन ही बता दिया कि वो बड़ी हिट बन सकती है. सलमान खान के करियर में पिछली तीन फ़िल्में 'राधे', 'अंतिम' और 'किसी का भाई किसी की जान' की वजह से जो ठहराव आया था, उसे खत्म कर दिया

टाइगर 3 की धमाकेदार शुरुआत

'टाइगर' सीरीज की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले दिवाली पर 10 सालों में इतनी बड़ी कोई फिल्म नहीं आई है. पहले दिन 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस से 43 करोड़ रुपए कमाए. इस दशक की दिवाली पर ये सबसे बड़ी हिट बताई जा रही है. 

सलमान की सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म

फिल्मों की एनालिसिस करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'टाइगर 3' दिवाली पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो बनी ही है. ये सलमान की अब तक की सभी फिल्मों में पहले दिन कमाई के मामले में भी नंबर वन है. टाइगर सीरीज की तीनों दिन की पहले दिन की कमाई की बात करें तो 'एक था टाइगर' ने 32.93 करोड़ रुपए, 'टाइगर जिंदा है' ने 34.10 करोड़ और 'टाइगर 3' ने पहले दिन 43 करोड़ रुपए का कारोबार कर कमाल कर दिया है.

सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग

'टाइगर 3' सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर सामने आई है. इसके बाद लिस्ट में उनकी फिल्म 'भारत' है, जिसने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि 'प्रेम रतन धन पायो' ने 40.35 करोड़, 'सुल्तान' ने 36.54 करोड़ और 'टाइगर जिंदा है' ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. बता दें कि 'टाइगर 3' में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी का अहम रोल में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल भी है.

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS