Tiger 3 Box Office Collection Day 18: एनिमल और सैम बहादुर की रिलीज को एक दिन बाकी, लेकिन नहीं थका है टाइगर, कर ली है इतनी कमाई

Tiger 3 Box Office Collection Day 18: सलमान खान की टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ भारत में पार करने की ओर बढ़ रहा है. लेकिन एनिमल और सैम बहादुर भाईजान की फिल्म की राह में रोड़ा बन सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tiger 3 Ka Box Office Collection Day 18 टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18
नई दिल्ली:

टाइगर 3 दीवाली पर रिलीज हुई थी, जिसने पहले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. लेकिन हफ्तेभर बाद वर्ल्डकप का फाइनल होने के चलते सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद कमाई इतनी कम देखने को मिली कि लोग सवाल करने लगे कि टाइगर 3 सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर पाएगी या नहीं. वहीं अब 1 दिसंबर को एनिमल और सैम बहादुर रिलीज होने को तैयार है, जिसके चलते यह सवाल एक बार फिर उठ गया है. 

दरअसल, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, 18वें दिन टाइगर 3 ने केवल 2 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है, जिसके बाद भारत में टाइगर 3 का कलेक्शन 278.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड सलमान खान स्टारर ने 449.3 कलेक्शन दुनियाभर में और इंडिया ग्रॉस 331.3 करोड़ हआ है.

17 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़ और 17वें दिन 2.05 करोड़ की कमाई भारत में की थी. 

बता दें, 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है, जो एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. जबकि इस फिल्म से टक्कर लेने विक्की कौशल की सैम बहादुर आई है. 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: 7 अक्टूबर हमले के मास्टरमांइड Yahya Sinwar की मौत की इस तरह हुई पुष्टि