सिकंदर से पहले सलमान खान की ये 5 फिल्में मचा चुकी हैं सिनेमाघरों में कोहराम, एक ने तो की 43 करोड़ की ओपनिंग

सलमान खान की सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर से पहले सलमान खान की ये पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी हैं धमाल
नई दिल्ली:

सलमान खान अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा फैंस के बीच छाए रहते हैं. उनकी फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. सलमान खान अपनी फिल्मों से हर जगह छाए रहते हैं. सिकंदर की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और ये पहले दिन सलमान खान की बाकी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. सलमान खान जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं तो वो त्योहार पर आती है. जिस वजह से वो बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं. सिकंदर से पहले आपको सलमान की टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं. जिन्होंने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की थी.

टाइगर 3
सलमान खान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म टाइगर 3 है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान खान और कैटरीना कैफ पहले दिन से ही छा गए थे. टाइगर 3 सिनेमाघरों पर 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया था.

भारत
सलमान खान और कैटरीना कैफ ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. उसी में से एक भारत भी है. ये फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. भारत ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 42.30 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Advertisement

प्रेम रत्न धन पायो
प्रेम रत्न धन पायो में कई सालों बाद सलमान खान प्रेम के किरदार में नजर आए थे. ये फिल्म 2015 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. प्रेम रत्न धन पायो ने ओपनिंग डे पर 40.35 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Advertisement

सुल्तान
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की सुल्तान 2016 में आई थी. ईद के मौके पर आई सुल्तान ने उस समय में ही शानदार कमाई की थी. ईद पर आई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 36.54 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Advertisement

टाइगर जिंदा है
सलमान खान की एक था टाइगर फ्रेंचाइजी की कई फिल्में आ चुकी हैं और सभी हिट रही हैं. 2017 में क्रिसमस पर सलमान टाइगर जिंदा है लेकर आए थे. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34.10 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pappu Yadav On Waqf Bill: इस्लाम और बौद्ध धर्म की तुलना करते हुए क्या बोले पप्पू यादव? | NDTV India
Topics mentioned in this article