बहुत गॉर्जियस हैं Small Wonder की 'विक्की' टिफनी ब्रिसेट, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स ने पूछा- ये वही रोबोट है?

स्मॉल वंडर शो के सभी किरदार काफी फेमस हुए थे. खासकर शो में विक्की का रोल निभाने वालीं टिफनी ब्रिसेट के काम को लोगों ने काफी पसंद किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बहुत गॉर्जियस दिखती हैं Small Wonder की विक्की
नई दिल्ली:

स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘स्मॉल वंडर' तो आपको याद ही होगा. यदि आप 90's के किड हैं तो यकीनन आप इस शो से परिचित होंगे. यह असल में बाहर का शो था, जिसे हिंदी में डब किया गया था और जब इसे हिंदी भाषा में डब किया गया तो यह भारत के लोगों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हुआ. खासकर बच्चों को यह कॉमेडी शो बहुत पसंद आया. इस शो के सभी किरदार भी लोगों के बीच खासा पॉपुलर हुए. शो में विक्की का रोल निभाने वालीं टिफनी ब्रिसेट के काम को लोगों ने काफी पसंद किया.

शो में टिफनी एक रोबोट, जिसका नाम विक्की होता है, के रोल में देखी गई थीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत चुकीं टिफनी अब काफी बड़ी हो गई हैं. जी हां, बहुतों को पता नहीं होगा कि टिफनी की उम्र आज 47 साल है. वैसे तो टिफनी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, पर उनकी एक फोटो सामने आई है, जो अब लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है. इस फोटो में ‘स्मॉल वंडर' की विक्की बहुत ही गॉर्जियस दिख रही हैं.

बता दें, स्मॉल वंडर शो 1985 से 1989 तक चला था. इस शो ने 4 सालों तक लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. शो को हॉवर्ड लीड्स ने डायरेक्ट किया था. शो में टिफनी ब्रिसेट के अलावा, जेरी सुपिरण, डिक क्रिस्टी, मारला पेनिंगटन, एमिली शुल्मैन, विलियम बोगार्ट मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अमेरिका में हिट होने के बाद इसका प्रसारण भारत में हिंदी भाषा में किया गया और इसे यहां भी उतना ही पसंद किया गया.

ये भी देखें: विक्की कौशल के खिलाफ नंबर प्लेट को लेकर पुलिस में शिकायत

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: मध्य इजरायल में खाली बसों में धमाके | Russia Ukraine War | Donald Trump | USAID