दिवाली पर फिल्म रिलीज कर इन 7 एक्टर का निकला दिवाला, लिस्ट में सलमान खान की पांच फिल्में शामिल

Diwali Flops Movies : बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी, जो सुपरस्टार्स से भरी थीं लेकिन जब दीपावली के मौके पर रिलीज की गईं तो सबसे बड़ी फ्लॉप बन गईं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिवाली पर रिलीज इन फिल्मों का निकल चुका है दिवाला
नई दिल्ली:

Diwali Flops Movies : दिवाली का फेस्टिवल बॉलीवुड के लिए भी सबसे खास होता है. इस दिन कई बड़े स्टार्स अपनी फिल्में रिलीज करते हैं. कई फिल्मों को जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिलता है. चूंकि यह मौका छुट्टियों और खुशियों का होता है तो ज्यादातर लोग फिल्में देखने जाया करते हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स को भी अपनी फिल्मों से काफी उम्मीद होती है. हालांकि, हर बार उनकी उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी, जो सुपरस्टार्स से भरी थीं लेकिन जब दीपावली के मौके पर रिलीज की गईं तो सबसे बड़ी फ्लॉप बन गईं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट...

1. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)

इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल 2018 में रिलीज फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' हैं. फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स होने के बावजूद यह बुरी तरह पिट गई थी. दिवाली के मौके पर रिलीज इस फिल्म की कमाई सिर्फ 151 करोड़ रुपए ही थी, जो उम्मीदों के आसपास भी नहीं थी.

2. एक्शन रिप्ले (2010)

अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की 'एक्शन रिप्ले'एक टाइम-ट्रैवल कॉमेडी लेकर दिवाली के मौके पर आई लेकिन इंप्रेस नहीं कर पाई. दर्शकों को फिल्म से निराशा हुई. साल 2010 में रिलीज इस फिल्म की कमाई सिर्फ 40.36 करोड़ ही थी.

3. मैं और मिसेज खन्ना (2009)

साल 2009 में दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' भी बुरी तरह पिट गई थी. कमजोर कहानी की वजह से फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिले और कमाई सिर्फ 7 करोड़ रुपए ही रही.

4. ब्लू (2009)

इस लिस्ट में अक्षय कुमार की फिल्म 'ब्लू' भी है, जो दिवाली 2009 में रिलीज हुई. यह एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी, जिसमें बड़े अंडरवाटर सीन्स भी थे लेकिन 75 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 68 करोड़ की कमाई ही की.

5. सांवरिया (2007)

रणबीर कपूर और सोनम कपूर की पहली फिल्म 'सांवरिया' तो आज भी लोगों को याद है लेकिन इसकी यादें कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही. 2007 की दिवाली पर रिलीज इस फिल्म ने सिर्फ 22 करोड़ रुपए ही कमाए.

Advertisement

6. जान-ए-मन (2006)

इस लिस्ट में बड़े स्टार्स की एक और फिल्म 'जान-ए-मन' शामिल है. साल 2006 में दिवाली पर आई इस फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा जैसे बड़े स्टार्स थे लेकिन फिल्म उसी हफ्ते रिलीज 'डॉन' के आगे टिक नहीं पाई. इस फिल्म की कमाई मात्र 25 करोड़ ही रही.

7. क्यों की (2005)

इस लिस्ट की आखिरी फिल्म 2005 की दिवाली पर आई सलमान खान और करीना कपूर 'क्यों की' थी. यह फिल्म सलमान के करियर की सबसे फ्लॉप में से एक थी. इसकी कमाई सिर्फ 12 करोड़ ही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Jammu Cloudburst | Vaishno Devi | Weather Update | Rahul Gandhi | Nikki Murder Case | NDTV