Thug Life Box Office Day 1: कमल हासन की फिल्म ने पहले दिन तोड़ा केसरी 2 का रिकॉर्ड, कर डाली इतनी कमाई

Thug Life Box Office Day 1: कमल हासन और मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. यह रिलीज कई विवादों के बाद हुई. विवाद के चलते 'ठग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज नहीं हो सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Thug Life Box Office Day 1: कमल हासन की फिल्म ने पहले दिन तोड़ा केसरी 2 का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

Thug Life Box Office Day 1: कमल हासन और मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. यह रिलीज कई विवादों के बाद हुई. विवाद के चलते 'ठग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज नहीं हो सकी. इसके बावजूद कमल हासन की फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इतना ही नहीं 'ठग लाइफ' ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 को पीछे छोड़ दिया है. केसर 2 ने अपने पहले दिन सिर्फ 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, कमल हासन की इस नई फिल्म 'ठग लाइफ' ने पहले दिन सभी भाषाओं में भारत में लगभग 13.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. फिल्म की तमिल भाषा में पहले दिन 48.72% ऑक्यूपेंसी रही, जबकि हिंदी 2D वर्जन में केवल 5.73% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. IMAX 2D वर्जन में तमिल ऑक्यूपेंसी 32.86%, तेलुगु ऑक्यूपेंसी 21.92% और हिंदी ऑक्यूपेंसी 7.17% रही. 4DX वर्जन में तमिल ऑक्यूपेंसी 34.25% थी.

हिंदू अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में फिल्म की रिलीज रुकने के कारण 'ठग लाइफ' को 40 करोड़ रुपये तक का भारी नुकसान हो सकता है. निर्माता और वितरक जी. धनंजय ने बताया कि कर्नाटक में रिलीज न होने से फिल्म को 35-40 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन और निर्माताओं को 12-15 करोड़ रुपये के शेयर का नुकसान हो सकता है. हालांकि देश के कई राज्यों में 'ठग लाइफ' अच्छी कमाई कर रही है. वहीं कई ट्रेड एनालिस्ट्स की मानना है कि कमल हासन की फिल्म आने वाले दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है. 

Featured Video Of The Day
Actor Huma Qureshi's Cousin Murdered: Delhi के निजामुद्दीन में हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या