साउथ की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर गदर, आधी रात को बसों में भरकर फिल्म देखने पहुंचे दर्शक- वीडियो वायरल

बॉलीवुड में जहां सितारे वही घिसी-पिटी कहानियों के दम पर कामयाबी का स्वाद चखने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं साउथ के इस एक्टर ने एक बार फिर अपने दर्शकों को सिनेमाघरों तक पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आधी रात को थुडरम की स्क्रीनिंग पर पहुंचे लोग
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा के प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है, क्योंकि उनके फेवरिट एक्टर मोहनलाल की फिल्म थुडरम रिलीज हुई है. फिल्म रिलीज होना अलग बात है, लेकिन अगर उस फिल्म की कहानी भी शानदार हो तो कहने ही क्या. ऐसा ही कुछ थुडरम के साथ भी देखने को मिल मिल रहा है. 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को देखने का फैन्स का जोश बहुत ही कमाल का नजर आ रहा है. फिल्म को देखने के लिए लोग बस बुक करके थिएटरों तक पहुंच रहे हैं. कन्नूर के लिबर्टी सिनेमा में तीसरे दिन रात 12 बजे के शो के दौरान भारी भीड़ देखी गई. 

एक्स पर एबी जॉर्ज ने अपनी पोस्ट में इस उत्साह को साझा करते हुए लिखा, 'बुजुर्ग अपने बेटे को देखने आ रहे हैं, युवा अपने बड़े भाई को, और बच्चे अपने सुपरमैन लालेट्टा को देखने थिएटरों में उमड़ पड़े हैं.' इस फिल्म ने सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित किया है. फैन्स का कहना है कि यह फिल्म उनकी भावनाओं को छूती है और मलयालम सिनेमा की किस्सागोई की असली ताकत को दिखाती है.

पिछले कुछ वर्षों में मलयालम सिनेमा ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन 2024 में ब्रह्मयुगम और मंजुम्मेल बॉयज जैसी फिल्मों ने इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. थुडरम की सफलता ने इस बात को और पुख्ता किया है कि मलयालम सिनेमा अपनी अनूठी कहानी और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है. एक यूजर ने लिखा, कासरगोड में कांतारा रिलीज के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखा था. प्रशंसकों ने स्क्रीन बढ़ाने की मांग भी की है. 

Featured Video Of The Day
Gautam Adani Speech: 'वंदे मातरम सिर्फ स्लोगन नहीं, एक वादा है' -IIT Kharagpur में बोले गौतम अदाणी