बॉक्स ऑफिस का बादशाह बना साउथ का ये 64 साल का एक्टर, बैक टू बैक दूसरी फिल्म का सिनेमाघरों में भौकाल

Thudarum Box Office Collection: जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए तरस रहे हैं. वहीं साउथ के इस 64 साल के सुपरस्टार ने बैक टू बैक थिएटर्स में धूम मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Thudarum Box Office Collection: साउथ के 64 साल के एक्टर का बॉक्स ऑफिस पर तूफान
नई दिल्ली:

64 साल के साउथ के इस एक्टर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा है. कुछ दिन पहले ही इसकी फिल्म एल2: एम्पुरान रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी थी. अब इसकी अगली फिल्म भी रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की. उनकी नई फिल्म थुडारम ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने अपने दूसरे दिन में ही विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. फिल्म के पहले दो दिनों के कलेक्शन के 35 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है कि इसका पहला वीकेंड 50 करोड़ रुपये का रह सकता है.

थुडारम एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन तरुण मूर्ति ने किया है और इसे रेजापुत्रा विजुअल मीडिया ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में मोहनलाल और शोभना की जोड़ी को 2004 की फिल्म ‘मंबझकालम' के बाद पहली बार एक साथ देखा गया है. यह फिल्म एक फैमिल मैन की कहानी है, उसकी जिंदगी उस समय उथल-पुथल मच जाती है, जब उसकी प्यारी कार एक कानूनी विवाद में फंस जाती है. फिल्म में प्रकाश वर्मा, बिनु पप्पू, फरहान फासिल, थॉमस मैथ्यू और भारतीराजा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

वैसे भी मोहनलाल की पिछली फिल्म एल2: एम्पुरान मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. 140 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 268 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था. इस तरह थुराम की लगी ये ओपनिंग किसी भी मलयालम फिल्म को लगी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. थुडारम की इस ओपनिंग ने दिखा दिया है कि मोहनलाल मलयालम सिनेमा के बेताज बादशाह हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक पर RSS प्रमुख के इस बयान की हो रही है चर्चा