3 घंटे 58 मिनट की ये फिल्म 61 साल पहले हुई थी रिलीज, 80 लाख के बजट में कमाए थे आठ करोड़

ये फिल्म 61 साल पहले रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 80 लाख रुपये के बजट में लगभग आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जानते हैं इसका नाम/

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
61 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म का नाम जानते हैं
Social Media
नई दिल्ली:

हर फिल्म के साथ कोई ना कोई कहानी जुड़ी होती है. ऐसा ही कुछ इस फिल्म के साथ भी है. राज कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम करने के साथ डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की है. उनकी 1964 में आई फिल्म संगम सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ वैजयंती माला लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म से राज कपूर ने बहुत कुछ बदल दिया था. राज कपूर और वैजयंती माला को शूटिंग करता देख सड़क पर लोगों की भीड़ तक लग गई थी. संगम में लव ट्रायंगल दिखाया गया था. इस फिल्म की शूटिंग की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

संगम फिल्म की बात करें तो ये पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग विदेश में हुई थी. इस फिल्म पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहा दिया था. राज कपूर और वैजयंती माला ने फिल्म का एक सीन रोम में शूट किया था. जहां उन्हें देखने के लिए सड़कों पर भीड़ लग गई थी. फोटो में राज कपूर और वैजयंती माला के आस-पास लोगों की भीड़ नजर आ रही है. लोगों ने वैजयंती माला को साड़ी में एक प्रिंसेस समझ लिया था और राज कपूर इटैलियन लग रहे थे. जिसके बाद इटैलियन न्यूजपेपर में ये खबर भी छपी थी कि इटैलियन लड़के और इंडियन प्रिंसेस को रोमांस करते हुए देखा गया. संगम फिल्म की लेंथ 3 घंटे 58 मिनट की थी और इसने 80 लाख रुपये के बजट में लगभग आठ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

ये पुरानी फोटो देखकर लोगों की यादें ताजा हो गईं. इन फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-इसकी शूटिंग रोम, पेरिस, इंटरलार्कन और कुछ अन्य विदेशीस्थानों पर हुई थी क्योंकि राजेंद्र कुमार उन दिनों जर्मनी में शूटिंग कर रहे थे, इसलिए राज कपूर को इस फिल्म की शूटिंग विदेशी स्थानों पर करनी पड़ी. दूसरे ने लिखा- संगम की शुरुआत 1962 में हुई थी और ये फिल्म 1964 में रिलीज हुई थी.

Featured Video Of The Day
Phone Addiction: दिल्ली में स्मार्ट फोन को लेकर सुसाइड! | Shubhankar Mishra | Kachehri | Delhi News
Topics mentioned in this article