Oppenheimer के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की वो 10 फिल्में जिन्हें नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

अपनी 12वीं फिल्म 'Oppenheimer' को लेकर चर्चा में आए फिल्ममेकर क्रिस्‍टोफर नोलन को बॉक्स ऑफिस का बादशाह 'बैटमैन बिगिन्स','द डार्क नाइट' और 'द डार्क नाइट राइजेज' जैसी फिल्मों ने बनाया है. उनकी हर फिल्म लोगों की फेवरेट बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
ओपेनहाइमर डायरेक्टर christopher nolan की टॉप 10 फिल्में
नई दिल्ली:

Christopher Nolan Movies : ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्ममेकर क्रिस्‍टोफर नोलन (Christopher Nolan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'ओपेनहाइमर' को लेकर काफी चर्चा में हैं. 'Oppenheimer' क्रिस्टोफर की इकलौती मूवी नहीं है, जिसकी इतनी ज्यादा चर्चा है. इससे पहले उनकी 10 और फिल्में धमाल मचा चुकी हैं. अगर आपने इन फिल्मों को नहीं देखा तो समझों एंटरटेनमेंट में बहुत कुछ मिस कर दिया है. आइए जानते हैं...

1. The Dark Knight (2008)

क्रिश्चियन बेल, हीथ लेजर, आरोन एकहार्ट, माइकल केन स्‍टारर 'द डार्क नाइट' की पूरी कहानी एक जोकर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो पूरे गोथम सिटी के लिए कहर बनकर आता है. अराजकता हावी है, जिससे लड़ने के लिए बैटमैन को खुद को मेंटली और फिजिकली स्ट्रगल करना पड़ता है. IMDb पर इस फिल्म को 9.0 रेटिंग मिली है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: South Korea से Mexico तक Flood और बारिश से हाहाकार | News Headquarter | Rain