ओटीटी के ऑडियंस के लिए ये हफ्ता काफी शानदार बीतने वाला है क्योंकि जियो हॉटस्टार इस हफ्ते में एक नहीं बल्कि दो दो ब्लॉकबस्टर फिल्में एक साथ दिखाने जा रहा है. जी हां, अगर आप ओटीटी के फैन हैं तो जियो हॉटस्टार पर चिपक कर बैठने का समय आ गया है.अगले हफ्ते में जियो हॉटस्टार पर हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ के साथ साथ हॉलीवुड की भी शानदार फिल्में देखने को मिलेंगी. यूं भी ये हफ्ता महीने का आखिरी हफ्ता है, ऐसे में लोग छुट्टियों का भरपूर मजा लेने के लिए ओटीटी पर जा रहे हैं. चलिए जानते हैं कि जियो हॉटस्टार पर इस हफ्ते किन फिल्मों की सौगात मिलने जा रही है.
नेटफ्लिक्स को टक्कर देने के लिए तैयार है जियो हॉटस्टार
एक तरफ नेटफ्लिक्स इस हफ्ते जहां नानी की सुपरहिट फिल्म हिट 3 और सूर्या की फिल्म रेट्रो को स्ट्रीमिंग से आपको खाली समय को दिलचस्प बना रहा है. तब, इसकी एवज में जियो हॉट स्टार ने भी अपने फैंस के लिए काफी कुछ एक्साइटिंग करने की सोच ली है. 28 मई को आप जियो हॉटस्टार पर हॉलीवुड की हिट फिल्म कैप्टन अमेरिका - ब्रेव न्यू वर्ल्ड देख सकते हैं. 29 मई को वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 4 शुरू होने जा रहा है. इस सीरीज के पिछले सभी सीजन हिट रहे हैं.
मोहनलाल की हिट फिल्म होगी स्ट्रीम
30 मई को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मोहनलाल की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म थुडरम स्ट्रीम होने जा रही है. ये फिल्म मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी डब होकर देखने को मिलेगी. यानी अगर आप इस ब्लॉकबस्टर को मल्टी लैंग्वेज में देखने का मन बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए. 2 जून को डायरेक्टर शशि कुमार की फिल्म टूरिस्ट फैमिली स्ट्रीम की जाएगी. इस तमिल फिल्म की रजनीकांत , राजामौली और नानी जैसे बड़े स्टार भी तारीफ कर चुके हैं.