रणबीर कपूर का क्लासमेट था ये टीवी एक्टर, स्कूल की तस्वीर वायरल हुई तो इंटरनेट यूजर्स ने पूछा- कौन है साथ ?

सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर के स्कूल के दिनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें रणबीर के क्लासमेट को लेकर भारी कनफ्यूजन हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणबीर कपूर के स्कूल के दिनों की तस्वीर वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर भले ही सोशल मीडिया से दूर रहने के अपने फैसले पर अब तक डटे हुए हैं लेकिन इससे ऐसा नहीं होता कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें या वीडियो ना आएं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन रणबीर की तस्वीरें और लुक वायरल होती रहती हैं. फिलहाल भी उनकी एक स्कूल टाइम की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. एक फैन पेज की शेयर की गई पहली फोटो में रणबीर और उनका एक दोस्त कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. दोनों ने सफेद शर्ट पहनी हुई है जिस पर कुछ कुछ लिखा हुआ है. ऐसा लग रहा है कि ये तस्वीर उनके स्कूल के आखिरी दिन की है. जैसे ही फैन क्लब ने तस्वीरें शेयर कीं उन्हें तुरंत कई लाइक्स और कमेंट्स मिले.

खासतौर से फैन्स फोटो में रणबीर के मिस्टीरियस दोस्त को पहचानने में जुटे हुए हैं. अयान मुखर्जी, बॉस्को मार्टिस, देव पटेल, विक्रमादित्य मोटवाने, अमोल पिंगे, अर्जुन बिजलानी और यहां तक ​​कि तुषार कपूर जैसे नामों के साथ फैन्स ने साथ मौजूद उस लड़के को पहचानने की कोशिश की. एक फैन ने यहां तक लिखा: "अयान मुखर्जी या मनोज बाजपेयी." 

इतना ही नहीं एक तस्वीर में रणबीर के साथ रमोना नाम की एक ज्योतिषी और वेलनेस कोच भी हैं. जे मोर्दकै ने दावा किया है कि दूसरी तस्वीर में वही हैं. कमेंट सेकशन में, "यह दूसरे में मैं हूं." आगे कहा, "कई साल से इंटरनेट इस तस्वीर को इस्तेमाल करता है और इस फोटो को टीचर्स डे पर डालता है और दुनिया को बताता है कि मैं उनकी टीचर हूं लेकिन हम एक साथ एक ही बैच में थे."

इस बीच चारों तरफ से उछाले गए कई नामों में से केवल अर्जुन बिजलानी ही वास्तव में रणबीर कपूर के क्लासमेट हैं. स्टार प्लस के 'रविवार विद स्टार परिवार' के एक एपिसोड में रणबीर ने यह खुलासा किया. उन्होंने अर्जुन बिजलानी की तारीफ करते हुए कहा, "लोग नहीं जानते कि हम एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. फुटबॉल के लिए हम एक ही स्कूल, एक ही क्लास और एक ही घर में थे. आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसे देखकर बहुत अच्छा लग रहा है."
 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Techie Death: Police देखती रही, Delivery Agent ने 70ft गहरे Ditch में लगा दी छलांग!