बॉयफ्रेंड को नहीं था पता कि गर्लफ्रेंड है फिल्म स्टार! प्रेग्नेंसी के बाद रचाई शादी- जानिए कौन है ये एक्ट्रेस

इस स्टार के पति को पता नहीं था कि वह एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस के प्रेगनेंट होने के बाद पार्टनर ने उनकी फिल्में देखना शुरू की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमला पॉल की असली पहचान से अंजान थे पति जगत
नई दिल्ली:

साल 2023 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म भोला में छोटा लेकिन असरदार किरदार निभाने वाली साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने पति जगत देसाई के साथ डेटिंग के दिनों से जुड़ी कुछ बातें शेयर की, जिस वजह से अमाला एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवॉर्ड जीतने के बाद अमाला ने पति और डेटिंग लाइफ को लेकर कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं. अमाला के पति जगत को पता नहीं था कि वह एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस के प्रेगनेंट होने के बाद पार्टनर ने उनकी फिल्में देखना शुरू किया था.

गोवा में हुई थी मुलाकात

एक्ट्रेस ने बताया कि जगत देसाई से उनकी मुलाकात गोवा में हुई थी. अमाला ने बताया कि जगत गुजरात के हैं, लेकिन वह स्थाई रूप से गोवा में ही रहते थे. मुलाकात के बाद एक्ट्रेस ने जगत के साथ अपना एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने मुलाकात के दौरान बताया था कि वह केरल से हैं, लेकिन साउथ-इंडियन फिल्म ज्यादा नहीं देखने की वजह से जगत उन्हें पहचान नहीं पाई. डेटिंग के दौरान एक्ट्रेस प्रेगनेंट हो गई और बिना किसी हिचकिचाहट के दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

Advertisement


प्रेगनेंसी के बाद पार्टनर ने देखी फिल्में

जेएफडब्ल्यू मूवी एवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का क्रिटिक्स अवॉर्ड जीतने के बाद अमाला ने बताया कि पार्टनर जगत ने प्रेगनेंसी के बाद उनकी फिल्में देखना शुरू की थी, जगत ने एक-एक कर के अमाला की सारी फिल्में देखी. अमाला को रेड कार्पेट और मंच पर बोलते हुए देखकर जगत काफी सरप्राइज हुए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 8 महीने की प्रेगनेंट थी तो उनसे पूछा गया कि वह रेड कार्पेट्स को फिर से लाइव कब देख पाएंगी. एक्ट्रेस ने तुरंत से जवाब दिया था बहुत जल्द हालांकि, तभी फिल्म 'लेवल क्रास' रिलीज भी नहीं हुई थी. अवॉर्ड मिलने के बाद अमाला ने भगवान को धन्यावाद कहने के बाद फिल्म लेवल क्रॉस के निर्देशक अरफाज का भी शुक्रिया अदा किया.

 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Srinagar Airport और Awantipora Airbase में PAK के हमले की कोशिश नाकाम